×

इस कंगारू बल्‍लेबाज ने कहा ऑस्‍ट्रेलिया ने नहीं की शेन वॉटसन की कदर

शेन वॉटसन ने दो शतक लगाकर आईपीएल 2018 में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को विजेता बनाया।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - May 29, 2018 2:25 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के फाइनल में शतक लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरा खिताब दिलाने वाले शेन वॉटसन के बारे में उनके हमवतन मार्कस स्टोइनिस ने कहा है कि वॉटसन अभी भी ऑस्ट्रेलिया के खेल सकते हैं। वॉटसन ने फाइनल में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 57 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली थी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/on-ban-remark-chris-gayle-answered-who-is-ian-chappell-716803″][/link-to-post]

स्टोइनिस का मानना है कि वॉटसन को ऑस्ट्रेलियाई जनता ने कमतर आंका। स्टोइनिस के मुताबिक वॉटसन में अभी भी ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 खेलने का दम है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने स्टोइनिस के हवाले से लिखा है, “वह अभी भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल सकते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि वह अभी परिवार के साथ समय बिताने का लुत्फ उठा रहे हैं। वह साथ ही दूसरे टूर्नामेंट खेलने का लुत्फ ले रहे हैं।”

TRENDING NOW

स्टोइनिस आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले थे। उन्होंने कहा, “हमने भारत में बात की थी। कुछ वर्षो से वो मेरे मेंटॉर रहे हैं। उनके अंदर करियर के अंत तक दिन ब दिन बेहतर होने की भूख है, इसलिए वह इतना अच्छा खेल रहे हैं।” उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि जब ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे थे तब ऑस्ट्रेलियाई पब्लिक ने उनकी प्रतिभा को पहचाना।”