मैट रेनशॉ (90) और ब्रेंडन मैक्कुलम (51) की अर्धशतकीय पारी के दम पर ब्रिसबेन हीट ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 6 विकेट से हराकर बिग बैश लीग (बीबीएल) से बाहर कर दिया।
पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी की चालाकी ने आसान कर दी टीम इंडिया की जीत
एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम की ओर से रखे गए 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रिसबेन हीट टीम ने 8 गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 180 रन बनाकर मैच जीत लिया। ब्रिसबेन हीट के कप्तान क्रिस लिन ने टॉस जीतकर कॉलिन इंग्राम की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 8 विकेट पर 176 रन बनाए। उसकी ओर से जोनाथन वेल्स ने 27 गेंदों पर सबसे अधिक 30 रन की पारी खेली। कप्तान कॉलिन इंग्राम ने 28 रन बनाए जबकि ओपनर एलेक्स कैरी 24 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए।
पढ़ें: न्यूजीलैंड को उसके घर में हराना बड़ी उपलब्धि: रोहित शर्मा
युवा लेग स्पिनर राशिद खान ने 6 गेंदों पर 19 रन बनाए वहीं वालेंटे 8 गेंदों पर 19 रन बनाकर नाबाद लौटे। ब्रिसबेन हीट टीम की ओर से जोश लालोर ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रिसबेन हीट की टीम ने 18 रन के कुल स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रेनशॉ ने 50 गेंदों पर 9 चौके और चार छक्के लगाए। एलेक्स रॉस ने 13 गेंदों पर नाबाद 25 रन की पारी खेली।
एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने 2 विकेट लिए।