×

बॉल टैंपरिंग मामले के बाद सुधर गए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पुरूष टीम ने 2018-19 सत्र में एक बार भी गलत आचरण नहीं किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - May 9, 2019 5:47 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को एक समय उनके बिगड़ैल व्यवहार के लिए जाना जाता था लेकिन पिछले साल गेंद से छेड़छाड़ मामले के बाद अपनी खेल संस्कृति को साफ सुथरी बनाने की मुहिम से उनके व्यवहार में आमूलचूल परिवर्तन आया।

पढ़ें: ‘आर्चर को वर्ल्‍ड कप टीम में शामिल करने पर मजबूत होगी इंग्‍लैंड की टीम’

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पुरूष टीम ने 2018-19 सत्र में एक बार भी गलत आचरण नहीं किया। यह पिछले सात वर्षों में पहला अवसर है जबकि टीम को ‘क्लीन शीट’ मिली है। यही नहीं इस बीच सभी तरह के स्तरों पर आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में 74 प्रतिशत की कमी आई है।

एडिंग्स ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में हर कोई इस बात से वाकिफ है कि केवल जीत ही मायने नहीं रखती बल्कि यह भी महत्वपूर्ण है कि वे खेल को कैसे खेलते हैं और खिलाड़ियों ने वास्तव में यह भावना अपने अंदर पैदा की है।’

पढ़ें: पहली बार IPL फाइनल में पहुंच इतिहास रचने के इरादे से चेन्‍नई के सामने होगी दिल्‍ली

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ मामले में लिप्त रहने के लिए एक साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था जबकि सलामी बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगा था।