×

लॉर्ड्स टेस्ट में नहीं खेलेंगे डु प्लेसी, द.अफ्रीका को मिलेगा नया कप्तान

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट गुरुवार से शुरू हो रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - July 3, 2017 5:03 PM IST

दक्षिण अफ्रीका  © AFP
दक्षिण अफ्रीका © AFP

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच लॉर्डस में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में फाफ डु प्लेसी नहीं खेलेंगे। वह इस दौरान अपनी पत्नी के साथ रहेंगे। ऐसे में डु प्लेसी की जगह दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी डीन एल्गर करेंगे। यह पहली बार है जब एल्गर दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी करेंगे। डु प्लेसी इस हफ्ते के अंत में टीम के साथ जुड़ेंगे और ट्रेंट ब्रिज में 14 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट के लिए तैयारी करेंगे।

डु प्लेसी की जगह टीम में कौन शामिल होगा इसके लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम को ज्युनिस डे ब्रुइन और एइडिन आर्कराम के बीच चयन करना होगा। इन दोनों को टीम में डु प्लेसी के कवर के रूप में शामिल किया गया है। मार्कराम ने इस साल गर्मियों में यूके में आयोजित किए गए चार दिवसीय मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका ए की अगुआई की थी। वह न्यू रोड में इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ वॉर्म अप मैच में नहीं खेले, इस मैच में डे ब्रुइन को तरजीह दी गई थी लेकिन वह शून्य पर आउट हुए थे।

डे ब्रुइन ने इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। उन्हें स्टीफन कुक की जगह टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने इस मैच में 12 रन बनाए थे। चाहे दक्षिण अफ्रीका डे ब्रुइन के साथ उतरे या मार्कराम के साथ, उनकी प्लेइंग इलेवन में कम से कम एक नया खिलाड़ी जरूर होगा। हिनो कुन शीर्ष क्रम में डीन एल्गर का जोड़ीदार बनने को तैयार हैं जिसका मतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के टॉप चार में से आधे गैर अनुभवी होंगे। 103 टेस्ट खेल चुके हाशिम अमला तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। टेंबा बावूमा और जेपी डुमिनी क्रमशः पांचवें और छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। [ये भी पढ़ें: महिला विश्व कप 2017: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 95 रनों से रौंदा]

TRENDING NOW

वैसे दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी विभाग में खासा अनुभव दिखाई देता है। वर्नोन फिलेंडर जिनके काउंटी खेलते हुए घुटने में चोट लग गई थी अब वह फिट हो गए हैं। वह दो अन्य गेंदबाजों कगिसो रबाडा और मोर्ने मार्केल के साथ दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी विभाग का जिम्मा संभालेंगे। डुने ओलिवर, क्रिस मॉरिस, एंडिले फेलुकवायो को रिजर्व के तौर पर रखा गया है।