×

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे महान कप्तान हैं इयोन मोर्गन: एंड्रयू फ्लिंटॉफ

भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान कप्तान इयोन मोर्गन ने इंग्लैंड के लिए अपने 100 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच पूरे किए।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Mar 18, 2021, 05:31 PM (IST)
Edited: Mar 18, 2021, 05:31 PM (IST)

पूर्व इंग्लिश कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) ने मौजूदा टीम के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की जमकर तारीफ की है। फ्लिंटॉफ ने मोर्गन को आधुनिक टीम का सबसे महान कप्तान बताया।

मोर्गन की अगुवाई में इंग्लैंड टीम भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। बुधवार को भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान मोर्गन इंग्लैंड के लिए 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने।

तीसरे टी20 में इंग्लैंड को 8 विकेट से मिली जीत के बाद फ्लिंटॉफ ने ट्वीट किया, “मेरे विचार में (मोर्गन) इंग्लैंड का सबसे महान आधुनिक कप्तान है चूंकि उसने ऐसा कुछ किया है जो कोई और नहीं कर पाया।”

पूर्व कप्तान ने आगे लिखा, “हमें हमेशा ही टेस्ट क्रिकेट में ऑन/ऑफ सफलता मिलती रही है और लेकिन सीमित ओवर फॉर्मेट में उसने इंग्लैंड क्रिकेट को पहचान दिलाई है और लगातार सर्वश्रेष्ठ बनाए रखा है।”

फ्लिंटॉफ से पहले इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भी ट्विटर पर कप्तान मोर्गन की तारीफ की थी। स्टोक्स ने लिखा था, “इस आदमी ने इंग्लैंड के लिए सीमित ओवर फॉर्मेट क्रिकेट का चेहरा बदला है। वो एक आदर्श कप्तान और उससे भी बेहतर इंसान हैं।”

TRENDING NOW

भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले मोर्गन ने कहा था कि इंग्लैंड के लिए 100 टी20 मैच पूरे करने पर वो काफी भावुक हुए थे और अपने आंसू रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मेरा आंखों में आंसू आ गए थे।”