×

'स्वार्थी हैं कोहली...', विराट पर फूटा फैंस का गुस्सा, ऐसी क्या 'गलती' हो गई

Virat Kohli Phil Salt- विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में फैंस के निशाने पर आ गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - April 10, 2025 9:13 PM IST

विराट कोहली गुरुवार को सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर आ गए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज और विराट को जोड़ीदार फिल सॉल्ट के रन-आउट होने के बाद इस स्टार बल्लेबाज से फैंस बहुत नाराज दिखे. 10 अप्रैल, को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी मैदान पर कोहली और सॉल्ट ने पारी का आगाज किया. सॉल्ट ने बेंगलुरु को तेज शुरुआत दी. लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम के स्कोर पर ब्रेक लग गए. और कोहली को फैंस ने आड़े हाथों लिया.

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सॉल्ट ने धमाकेदार शुरुआत की. उन्होंने अक्षर पटेल के ओवर में एक छक्का और चौका लगाया. अगले ओवर में मिशेल स्टार्क की भी खूब धुनाई हुई. सॉल्ट ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पर आक्रामक रुख अपनाया. सॉल्ट ने स्टार्क के ओवर में एक छक्का और तीन चौके लगातार लगाए. आखिरी चौका एक नो-बॉल पर था. और इसके बाद फ्री हिट पर छक्का लगा. ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली सामने थे. लेग बाई पर चौका गया. इस ओवर में बेंगलुरु ने 30 रन बनाए.

बेंगलुरु ने इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी पूरी की. सिर्फ तीन ओवर में आरसीबी के 50 रन पूरे हो गए थे. पारी के चौथे ओवर में इस आतिशबाजी पर रोक लगी. जब मैदान पर सॉल्ट और कोहली के बीच गलतफहमी हो गई. पटेल के ओवर की पांचवीं गेंद पर सॉल्ट ने गेंद को विपराज निगम की ओर खेला. और वह रन के लिए दौड़ पड़े. कोहली ने अपने साथी को वापस भेजना चाहा लेकिन सॉल्ट पिच के बीच में फिसल गए और केएल राहुल ने स्टंप्स उड़ा दिए. सॉल्ट ने 17 गेंद पर 37 रन बनाए.

इसके बाद कोहली को सोशल मीडिया पर फैंस की खूब नाराजगी झेलनी पड़ी.


TRENDING NOW

Phil salt run out virat kohli

रन-आउट के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने मैच में वापसी कर ली. टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट लिए. देवदत्त पिडक्कल अगले खिलाड़ी आउट हुए. उन्होंने 8 गेंद पर एक रन बनाया. कोहली ने 14 गेंद पर 22 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर एक वक्त पर 17.2 ओवर में 7 विकेट पर 125 रन था. लेकिन पारी के अंत में टिम डेविड ने धुआंधार बल्लेबाजी की और टीम को 20 ओवरों में 7 विकेट पर 163 रन तक पहुंचाया. डेविड ने 20 गेंद पर नाबाद 37 रन बनाए.