×

ग्लोबल टी20 : युवराज का ऑलराउंड प्रदर्शन बेकार, टोरंटो को मिली हार

ब्रैम्पटन वोल्व्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 222 रन बनाए थे

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 4, 2019 3:51 PM IST

हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले भारत के अनुभवी ऑलराउंडर युवराज सिंह इनदिनों कनाडा में टी-20 लीग खेल रहे हैं। कप्तान युवराज के ऑलराउंड प्रदर्शन के बावजूद शनिवार को खेले गए अहम मुकाबले में युवी की टोरंटो नेशनल्स टीम को हार का सामना करना पड़ा।

पढ़ें: स्मिथ के टिम पेन की मदद करने में कोई खराबी नही: रिकी पॉन्टिंग

युवराज ने पहले गेंदबाजी में कमाल दिखाया और 2 ओवर में 14 रन खर्च कर एक विकेट निकाला। इसके बाद उन्होंने 22 गेंदों 51 रन भी बनाए लेकिन वो अपनी टीम को ब्रैम्पटन वोल्व्स के खिलाफ 11 की हार से नहीं बचा पाए।

जीत के लिए 223 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टोरंटो नेशनल्स टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 211 रन ही बना सकी। टोरंटो की ओर से ओपनर ब्रेंडन मैक्कुलम ने 22 गेंदों पर 36 रन बनाए जबकि रोड्रिगो थॉमस के बल्ले से 28 रन निकले। हेनरिक क्लासें ने 26 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली। मिचेल मैक्लेनघन 19 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

पढ़ें: स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ी का सम्मान करना जरूरी: बेन स्टोक्स

TRENDING NOW

युवराज ने अपनी अर्धशतकीय पारी में पांच छक्के और तीन चौके लगाए। इससे पहले ब्रैम्प्टन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉर्ज मुंशी की 66 और बाबर हयात के नाबाद 48 रन की बदौलत 6 विकेट पर 222 रन बनाए।