×

कैटिच को वर्ल्‍ड कप में वार्नर और स्मिथ से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के साथ एशेज सीरीज भी खेलनी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - May 19, 2019 6:06 PM IST

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज साइमन कैटिच का मानना है कि आगामी विश्व कप में डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ न केवल अंतिम एकादश में जगह बनाएंगे बल्कि खिताब बचाने में भी टीम के लिए अहम भूमिका भी निभाएंगे।

पढ़ें: मैक्‍ग्रा का ये अनूठा रिकॉर्ड जो नहीं तोड़ पाया है कोई भी गेंद

पूर्व कप्तान स्मिथ और पूर्व उपकप्तान वार्नर बॉल टैंपरिंग मामले में एक साल के प्रतिबंध के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे हैं। आईपीएल के 12वें सीजन में जहां, वार्नर सर्वोच्च स्कोरर रहे थे तो वहीं स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था।

कैटिच ने कहा, ‘वे दोनों शानदार खिलाड़ी हैं और उनका रिकॉर्ड खुद ही बोलता है। उन्होंने कहा, ‘वे दोनों शीर्ष चार के खिलाड़ी हैं। वहां पर उस्मान ख्वाजा, एरोन फिंच, शॉन मार्श और ये दोनों हैं। ये खिलाड़ी शीर्ष चार के लिए पूरी तरह से फिट हैं। इसके  बाद मैक्सवेल और मार्कस स्‍टो‍इनिस भी हैं, इसलिए यह एक मुश्किल फैसला होने वाला है।’

विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के साथ एशेज सीरीज भी खेलनी है। 43 वर्षीय कैटिच ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम स्मिथ और वार्नर के अनुभव के साथ वापसी करेगी। बल्लेबाजी क्रम संतुलित होने के चलते टीम सही दिशा में आगे बढ़ेगी।’

पढ़ें: वर्ल्‍ड कप में बल्‍लेबाजों की 5 यादगार पारियों में टॉप पर हैं गुप्टिल

आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के सहायक कोच की भूमिका निभाने वाले कैटिच का मानना है कि विश्व कप में दिनेश कार्तिक भारतीय टीम में नंबर चार पर  बल्लेबाजी के लिए उपयुक्‍त होंगे।

उन्होंने कहा, ‘नंबर-4 को लेकर पहले ही काफी बातें की जा चुकी है और वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो मध्यक्रम में समय बिता सकते हैं। एक बार जब वह सेट हो जाते हैं तो फिर उनके सामने गेंदबाजी करना मुश्किल है। सेट होने के बाद वह अपनी टाइमिंग से गेंद को सीमा रेखा के पार भेज सकते हैं।’

TRENDING NOW

कैटिच ने साथ ही कहा, ‘किसी खिलाड़ी को टी-20 के आधार पर वनडे क्रिकेट के लिए जज करना मुश्किल होगा।’ विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को अपना मैच एक जून को  अफगानिस्तान के साथ खेलना है।