×

लॉडर्स टेस्ट में खुली नंबर वन टीम की पोल, बल्लेबाजों ने टेके घुटने

भारतीय टीम लॉडर्स टेस्‍ट की पहली पारी में 107 रन पर ढेर हो गई थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - August 12, 2018 11:30 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्‍लैंड दौरे पर लॉडर्स टेस्‍ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। 5 मैचों की सीरीज में मेजबान इंग्‍लैंड की टीम 2-0 से आगे हो गई है। सीरीज के दोनों शुरुआती टेस्‍ट में भारत का शीर्ष क्रम पूरी तरह फेल रहा। नतीजतन विराट एंड कोहली की टीम को लॉडर्स में पारी से हार का सामना करना पड़ा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/5th-odi-sri-lanka-register-second-biggest-win-in-terms-of-runs-against-south-africa-in-odis-735056″][/link-to-post]

इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन ने लॉडर्स टेस्‍ट की दोनों पारियों में ओपनर मुरली विजय को खाता भी नहीं खोलने दिया। केएल राहुल  को लॉडर्स में खराब फॉर्म से जूझ रहे शिखर धवन की जगह ओपनिंग में मुरली विजय का जोड़ीदार बनाया गया लेकिन वो भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके।

राहुल पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में 10 रन ही बना सके। उन्‍हें भी एंडरसन ने ही दोनों पारियों में अपना शिकार बनाया। बर्मिंघम टेस्‍ट में चेतेश्‍वर पुजारा को मौका नहीं दिया गया था जिसके बाद खूब हो हल्‍ला हुआ। विराट ने लॉडर्स टेस्‍ट में धवन को बाहर कर पुजारा को प्‍लेइंग इलेवन में जगह दी लेकिन वो भी उम्‍मीदों पर खरा नहीं उतरे।

पुजारा पहली पारी में 1 रन बनाकर रनआउट हो गए वहीं दूसरी पारी में उन्‍होंने 87 गेंदों पर 17 रन की पारी खेल अपना विकेट गंवाकर चलते बने।

उप कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे पहली पारी में 18 रन बनाए वहीं दूसरी पारी में 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

बर्मिंघम में कोहली ने खेली थी 149 रन की पारी

मौजूदा सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच में कप्‍तान विराट कोहली  ने पहली पारी में 149 जबकि दूसरी पारी में 51 रन बनाए थे। लगा कि वो अच्‍छे फॉर्म में हैं लेकिन लॉडर्स में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। कोहली पहली पारी में 23 रन बनाकर आउट हुए वहीं दूसरी पारी में वो 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

TRENDING NOW

गौरतलब है लॉडर्स टेस्‍ट में कुल 9 विकेट झटके जबकि पेसर स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने कुल 5 विकेट अपने नाम किए।