×

कर्ण शर्मा के 'पंजे' में फंसा न्यूजीलैंड ए, इंडिया ए की पारी, 26 रनों से जीत

दूसरे चार दिवसीय मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड ए टीम 210 पर ऑल आउट हो गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Published: Oct 03, 2017, 02:06 PM (IST)
Edited: Oct 03, 2017, 02:07 PM (IST)

न्यूजीलैंड ए के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच में भी मेजबान इंडिया ए ने जीत दर्ज कर सीरीज का क्लीन स्वीप कर दिया। इंडिया ए ने दूसरा मैच एक पारी और 26 रनों से जीता। मैच के चौथे दिन भारतीय स्पिनर कर्ण शर्मा ने पांच विकेट लेकर कीवी पारी को 210 रन पर समेट दिया। कर्ण के अलावा शाहबाज नदीम ने भी शानदार गेंदबाजी की और चार अहम विकेट झटके। इन दोनों गेंदबाजों ने पूरी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले मैच में भी दोनों स्पिन गेंदबाजों ने 8-8 विकेट लिए थे और भारत को एक पारी, 31 रनों से जीत दिलाई थी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ए टीम ने पहली पारी में 211 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों में कर्ण शर्मा-शार्दुल ठाकुर ने 3-3 और शाहबाज नदीम ने 2 विकेट लिए। मेहमान टीम की ओर से सबसे ज्यादा 65 रन कॉलिन मुनरो ने बनाए। वहीं अंकित बावने (165) के धमाकेदार शतक की मदद से भारत ए ने पहली पारी में 447 का स्कोर खड़ा कर 236 की बढ़त हासिल कर ली। बावने के अलावा श्रेयस अय्यर ने 82 और पार्थिव पटेल ने 65 रनों की अहम पारी खेली। कप्तान करुण नायर ने भी 43 रन बनाए। [ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर-ऋषभ पंत की कप्तानी में न्यूजीलैंड ए से भिड़ेगी भारत ए टीम]

TRENDING NOW

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ए टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 19 रन पर एक विकेट गिरने के बाद हैनरी निकोल्स ने पारी को संभाला। दूसरे छोर पर उन्हें जीत रावल का साथ मिला। रावल 47 रन पर आउट होकर अर्धशतक से चूक गए, जिसके बाद विकेटों का सिलसिला लगातार जारी रहा। एक छोर पर डटकर खेल रहे हैनरी 72वें ओवर में कर्ण शर्मा का शिकार बने और अपने शतक से 6 रन से चूक गए। हैनरी के आउट होने के आठ ओवर बाद ही पूरी न्यूजीलैंड टीम 210 पर ढेर हो गई। 6 अक्टूबर से इंडिया ए को न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।