×

तेंदुलकर बोले- विश्व कप खिताब की प्रबल दावेदार है टीम इंडिया

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने विदेशों में तीन वनडे सीरीज में जीत दर्ज की है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 3, 2019 5:27 PM IST

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारत को आगामी वनडे विश्व कप खिताब का प्रबल दावेदार बताते हुए कहा है कि यह देखना सुखद है कि हमारी क्रिकेट टीम दुनिया के किसी भी हिस्से और पिच पर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल सकती है।

पढ़ें: ब्रिसबेन हीट की जीत में चमके मैट रेनशॉ और ब्रेंडन मैक्‍कुलम

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने विदेशों में तीन वनडे सीरीज में जीत दर्ज की है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में 5-1, ऑस्‍ट्रेलिया में 2-1 और न्यूजीलैंड में 4-1 से सीरीज अपने नाम की जबकि उसे इंग्लैंड में शिकस्त मिली।

तेंदुलकर ने कहा, ‘मैंने कई बर कहा है कि दुनिया के किसी भी हिस्से और किसी भी पिच पर खेलने के लिए हमारी टीम पूरी तरह संतुलित है।’

पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी की चालाकी ने आसान कर दी टीम इंडिया की जी

आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कोलकाता मैराथन के ब्रांड दूत के तौर पर कोलकाता पहुंचे तेंदुलकर ने कहा, ‘जहां तक हमारी संभावनाओं (विश्व कप में) का सवाल है तो मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं कि हम उसके प्रबल दावेदार होंगे।’

विश्व कप की मेजबान इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज दौरे पर शुरुआती दो टेस्ट में खराब प्रदर्शन किया लेकिन तेंदुलकर का मानना है कि घरेलू परिस्थितियों में वनडे में उसकी टीम पूरी तरह अलग होगी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस भारतीय खिलाड़ी ने कहा, ‘ (विश्व कप में) किसी भी टीम का प्रदर्शन शुरुआत में लय हासिल करने पर निर्भर करेगा। मेरा मानना है कि इंग्लैंड प्रबल दावेदार होगा जबकि न्यूजीलैंड की टीम छुपीरूस्तम हो सकती है।’

न्यूजीलैंड को घरेलू वनडे सीरीज में भारत से शिकस्त मिली लेकिन विश्व कप में टीम शानदार प्रदर्शन कर सकती है। उन्होंने कहा, ‘न्यूजीलैंड ने सीरीज में संघर्ष किया लेकिन उनकी टीम अच्छी है।’

TRENDING NOW

(इनपुट-भाषा)