×

अंडर-19 क्रिकेट: भारत ने इंग्लैंड को 129 रनों से हराया

मुंबई में खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मैच में मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Published: Feb 01, 2017, 04:54 PM (IST)
Edited: Feb 01, 2017, 04:54 PM (IST)

भारत और इंग्लैंड अंडर-19 टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। © Getty images
भारत और इंग्लैंड अंडर-19 टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। © Getty images

भारत बनाम इंग्लैंड अंडर-19 टीम का दूसरा वनडे मैच भारतीय टीम ने 129 रन के बड़े अंतर से जीत लिया है। मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 158 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। भारत पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड से हार गया था जिसका बदला आज टीम इंडिया ने ले लिया। पहले मैच में इंग्लैंड के 256 रनों के जवाब में भारत केवल 233 रन ही बना सका और मेहमान टीम ने 23 रनों से जीत दर्ज की। ये भी पढ़ें: टी20 मैचों में सर्वोच्च रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज

इंग्लैंड के कप्तान ने मैट फिशर ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का मौका दिया। टीम इंडिया की ओर से पृथ्वी शॉ और हिमांशु राना सलामी बल्लेबाजी करने उतरे। हालांकि रणजी के प्रतिभावान बल्लेबाज पृथ्वी यहां कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 12 रन बनाकर फिशर की गेंद पर बोल्ड हो गए। भारत ने अपना पहला विकेट सातवें ओवर में ही खो दिया। इसके बाद राना ने शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। भारत ने दूसरा विकेट गिल के रूप में 102 के स्कोर पर 19वें ओवर में खोया। दूसरे छोर से विकेट गिरने के बाद भी राना लगातार बढ़िया बल्लेबाजी करते रहे और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि वह शतक पूरा नहीं कर सके और 58 रन बनाकर फिशर की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद पारी को संभाला हार्विक देसाई ने। देसाई ने 62 गेदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। देसाई के आउट होने के बाद अंकुल रॉय, नागरकोटी और शिवा सिंह ने छोटी-छोटी पारियों की मदद से स्कोर 287 तक पहुंचाया। ये भी पढ़ें: भारतीय टीम अंपायर के फैसले पर अधिक ध्यान नहीं देती: जसप्रीत बुमराह

TRENDING NOW

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम ने भी शुरुआती विकेट गिरा दिए। तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज मैक्स होल्डन शून्य पर पवेलियन लौटे। इंग्लैंड को दूसरा झटका भी जल्द ही लगा, आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर जॉर्ज बार्लेट भी सात रन के स्कोर पर शिवम मावी का शिकार बने। इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक 46 रन डेलरे रॉलिंस ने बनाए। साथ ही सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने भी 26 रनों की पारी खेली। वहीं भारतीय गेंदबाजों में सबसे बढ़िया प्रदर्शन अनुकूल रॉय का रहा जिन्होंने सात ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट लिए। इंग्लैंड की पारी 33.4 ओवरों में 158 रन पर सिमट गई। भारत ने 50 ओवर से पहले ही मैच जीत लिया।