×

हेजलवुड बोले- खेल भावना के दायरे में हुई विराट-टिम पेन के बीच जुबानी जंग

विराट और टिम पेन के बीच जुबानी जंग के दौरान फील्‍ड अंपायर ने वहां आकर बीच बचाव किया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 17, 2018 8:13 PM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के बीच पर्थ टेस्ट में हुई नोंकझोक चर्चा का विषय है लेकिन तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने इसे ज्यादा तवज्‍जो नहीं देते हुए कहा कि सबकुछ खेल भावना के दायरे में हुआ।

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 71वें ओवर में जब जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे तब दोनों कप्तान शाब्दिक जंग में उलझते दिखे। जिसके बाद अंपायर क्रिस गफाने ने दोनों चेतावनी दी।

पढ़ें:- कुंबले को पछाड़ शमी बने विदेश में एक साल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी

हेजलवुड ने कहा, ‘‘मुझे लगता है यह अच्छी मस्ती थी, वहां माहौल काफी प्रतिस्पर्धी था और आपको पता है बीच-बीच में कुछ बोला जाएगा लेकिन यह सब हल्के-फुल्के माहौल में किया गया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि हमने उसे बहुत ज्यादा तवज्‍जो दी। हम मैदान पर खुद को नियंत्रित रख सकते है और भारतीय खिलाड़ी जो चाहे वो करने के लिए स्वतंत्र है।’’

इस जुबानी जंग का हालांकि ऑस्ट्रेलिया को फायदा हुआ क्योंकि दूसरी पारी में कोहली (17) सस्ते में निपट गये और भारतीय टीम ने एक समय 55 रन पर चार विकेट गवां दिये थे। हेजलवुड ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया किसी एक बल्लेबाज को निशाना नहीं बना रहा था।

पढ़ें:-  IPL 2019: 12वें सीजन की नीलामी में शामिल होंगे 346 खिलाड़ी 

उन्होंने कहा,‘‘नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है। जब मैं गेंदबाजी कर रहा था तब मेरे लिये चेतेश्वर पुजारा के विकेट की ज्यादा अहमियत थी। मुझे लगता है कि सीरीज में उसने सबसे ज्यादा गेंद खेली है और सबसे ज्यादा रन बनाये है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिये पुजारा का विकेट अहम था और रहाणे का भी। इसलिए तीसरे, चौथे और पांचवें क्रम के बल्लेबाजों का विकेट सबसे अहम था। जाहिर तौर पर हमारा ध्यान सिर्फ विराट के विकेट पर नहीं था।’’

भारत की आधी टीम को 112 रन पर पवेलियन भेज कर ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज बराबर करने के करीब है लेकिन हेजलवुड को लगता है कि टीम को अभी थोड़ी और मेहनत करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मै यूएई नहीं गया था, इसलिए ऐसा लगता है कि जीत दर्ज किये हुए काफी समय हो गया लेकिन हमारे लिये कल काफी काम बाकी है। जब भी मैं ऑस्ट्रेलिया में खेलता हूं मैं आत्मविश्वास से भरा रहता हूं, खासकर गेंदबाजों को 20 विकेट लेने का भरोसा रहता है।’’

TRENDING NOW

(एजेंसी इनपुट के साथ)