×

भारत-बांग्लादेश दूसरे टी20 पर मंडरा रहा है 'महा' खतरा

पहले टी20 में हार झेलने के बाद टीम इंडिया दूसरा मैच खेलने राजकोट जाएगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Nov 04, 2019, 05:49 PM (IST)
Edited: Nov 04, 2019, 05:52 PM (IST)

भारत और बांग्लादेश के बीच नई दिल्ली में खेले गया पहला टी20 वायु प्रदूषण के कारण लगातार खतरे में था। हालांकि मैच बिना किसी परेशानी के हुआ लेकिन दूसरे टी20 पर इससे भी बड़ा खतरा मंडरा रहा है।

अब दोनों टीमें राजकोट में दूसरा टी-20 मैच खेलेंगी, लेकिन इस मैच पर भी मौसम की बुरी नीयत पड़ रही है। महा नामक तूफान भारत के पश्चिम तट से दूर जा रहा था, लेकिन इसने करवट ली है और अब ये गुजरात तट की ओर बढ़ रहा है।

क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट किया, “और अब, राजकोट में होने वाले मैच से पहले, छह-सात नवंबर को पश्चिम तट पर तूफान के आने का अंदेशा है, जिस कारण सौराष्ट्र तट पर मछुआरों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। उम्मीद है कि यह यहां रहने वाले लोगों के लिए परेशानी वाला न हो। इस साल मौसम काफी अनिश्चित रहा है।”

इंडिया सी को हराकर इंडिया बी ने जीती देवधर ट्रॉफी

TRENDING NOW

स्काइमेट वेदर के मुताबिक, तूफान के गुजरात तट तक आते-आते कमजोर होने की उम्मीद है। स्कायमेट के मुताबिक, “यह सिस्टम दियू और पोरबंदर के बीच सात नवंबर को कम हो सकता है और उस समय हवा की स्पीड 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।”