×

टेस्ट टीम में खेलना सपने जैसा: हार्दिक पंड्या

बुधवार को राजकोट के सौराष्ट्र स्टेडियम में भारत बनाम इंग्लैंड पहले मैच में अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे पंड्या।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 7, 2016 11:58 AM IST

live cricket score, live score, live score cricket, india vs england live, india vs england live score, ind vs england live cricket score, india vs england 1st test match live, india vs england 1st test live, cricket live score, cricket score, cricket, live cricket streaming, live cricket video, live cricket, cricket live rajkot
भारत बनाम इंग्लैंड पहले मैच में अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे हार्दिक पंड्या। ©Getty Images

इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया में एक बात जो सबसे नई है वह हार्दिक पंड्या का सिलेक्शन। टी20 से शुरूआत करने वाले गुजरात के इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अपना पहला वनडे खेला। अपने डेब्यू मैच में ही हार्दिक ने शुरूआती विकेट लेकर भारत को बढ़त दिलाई साथ ही निचले क्रम की बल्लेबाजी को भी उन्होंने संभाला। हार्दिक को इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। हार्दिक के लिए यह एक सुनहरा मौका है जब वह क्रिकेट के सबसे पुराने और कठिन फॉर्मेट में खुद को साबित कर सकें। भारत के कोच अनिल कुंबले भी टेस्ट टीम में हार्दिक की भूमिका को अहम बता चुकें हैं। कुंबले ने रोहित शर्मा की टीम में वापसी को बताया मुश्किल, पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें

मैच से पहले हार्दिक ने कहा कि उन्हें पहले से अंदेशा था कि वह टेस्ट टीम में चुने जाएंगे। उन्होंने कहा “मुझे अंदेशा तो था कि ऐसा होने वाला है पर कुछ पक्का नहीं था इसलिए मैने टीम के साथ बड़ौदा न जाने का फैसला किया। मैने सोचा कि अगर मैं सिलेक्ट नहीं हुआ तो रायपुर जाने का कोई मतलब नहीं बनता। फिर जब मेरा नाम घोषित किया गया तो यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। मैं बचपन से ही टेस्ट क्रिकेट देखकर बड़ा हुआ हूं, हर क्रिकेटर का यह सपना होता है कि वह टेस्ट क्रिकेट खेले।” जिस समय हार्दिक भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे और घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले रहे थे तब राहुल द्रविड़ ने उन्हें काफी सपोर्ट किया। द्रविड़ के बारें में हार्दिक ने कहा “जब मैं भारत ए के लिए खेल रहा था तब राहुल सर ने मेरा मार्गदर्शन किया। उनसे बात करके मैंने अपने खेल को टेस्ट के लिए बेहतर बनाया। उन्होंने मुझे समझाया कि जब आप टेस्ट क्रिकेट खेल रहे होते हो तब आपको परिस्थिती के साथ ही अपना खेल बदलना होता है। टेस्ट के लिए आपको अनुशासन और समझदारी से खेलना होता है। राहुल सर ने मुझसे कहा कि मैं अच्छा बल्लेबाज हूं और केवल बड़े शॉट खेलने के अलावा मुझे क्रीज पर ज्यादा समय बिताने को कोशिश करनी होगी।” हार्दिक पंड्या को वनडे टीम में एक ऑल राउंडर के बतौर शामिल किया गया था और कुंबले का मानना है कि टेस्ट में भी वह इसी भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि हार्दिक ने अभी क्रिकेट के मैदान पर ज्यादा समय नहीं बिताया है पर कई लोग ऐसा मान रहे हैं कि वह टीम में कपिल देव की जगह लेंगे। इस बारे में हार्दिक का कहना है कि अगर वह दस प्रतिशत भी उनके जैसे बन सकें तो यह उनके लिए बहुत बड़ी बात होगी। अनिल कुंबले ने कहा हार्दिक का टेस्ट टीम में शामिल होना काफी अहम, पढ़ने के लिए क्लिक करें

TRENDING NOW

बुधवार से शुरू हो रहे टेस्ट को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। भारत और इंग्लैंड के बीच टक्कर का लोगों को कई दिनों से इंतजार था। हार्दिक गुजरात के सूरत शहर के चौरयासी के रहने वाले हैं तो राजकोट उनके लिए घरेलू मैदान की तरह ही होगा। राजकोट का सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम अपने पहले टेस्ट मैच की मेजबानी करने वाला है जिसे लेकर हार्दिक भी काफी उत्साहित है। उनका कहना है कि दर्शक इस मौके पर टीम का हौसला बढ़ाने के लिए जरूर आएंगे।