×

किंग्‍स इलेवन पंजाब का ये सबसे महंगा खिलाड़ी इस आईपीएल में विकेटकीपिंग में दिखाएगा जोहर

पंजाब की टीम ने 11 करोड़ खर्च कर केएल राहुल को किया है टीम में शामिल

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - April 6, 2018 3:20 PM IST

किंग्‍स इलेवन पंजाब की टीम जब इस बार आईपीएल ऑक्‍शन में उतरी तो उसने विकेटकीपर की भूमिका निभाने के लिए किसी भी खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल नहीं किया। हालांकि अंत तक बोली लगाकर 11 करोड़ रुपये में पंजाब ने केएल राहुल को अपनी टीम में शामिल कर सभी को चौंका दिया। राहुल भी ये बात कह चुके हैं कि मुझे खरीदने को लेकर आईपीएल ऑक्‍शन में लगातार बढ़-चढ़ कर लगाई जा रही बोली से मैं भी काफी घबरा गया था। अब पंजाब की टीम ने राहुल को एक नई जिम्‍मेदारी देना का फैसला भी किया है। आईपीएल-11 में केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका में नजर आएंगे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/gautam-gambhir-hints-retirement-after-ipl-2018-698626″][/link-to-post]

स्‍पोर्टस्‍टार से बातचीत के दौरान केएल राहुल ने इस बात की पुष्टि की। राहुल ने कहा, ” मुझे विकेटकीपिंग में जो भी आता है वो इस आईपीएल में मैं दिखाउंगा। टी-20 बहुत तेजी से बदलने वाला खेल है। इसमें हमें खुद को फ्लेक्सिबल बनाना ही होगा। परिस्थितियों के हिसाब से इस खेल में परिवर्तन होते रहते हैं। आप नहीं कह सकते कि कौन सा खिलाड़ी किस नंबर पर खेलने के लिए परमानेंट होगा।”

कर्नाटक के कोच ने केएल राहुल की राहुल द्रविड से की तुलना

TRENDING NOW

राहुल कर्नाटक के लिए खेलते रहे हैं। कर्नाटक के कोच पी वी शशिकांत ने विकेटकीपर के तौर पर उन्‍हें अच्‍छा विकल्‍प बताते हुए राहुल द्रविड से उनकी तुलना की। शशिकांत ने कहा, ” जब राहुल द्रविड भारत के लिए खेलता था तो उसे भी विकेटकीपिंग करने के लिए कहा गया। वो इसके लिए तुरंत राजी हो गया, जिस तरह से केएल राहुल राजी हो गया है। शिशिकांत ने अंडर-22 के दिनों के एक किस्‍से के बारे में बताते हुए कहा, ” हमारा रेगुलर विकेटकीपर लगातार बॉल छोड़ रहा था, जिसके कारण बॉय के रूप में अतिरिक्‍त 20 रन चले गए। ऐसे में मैने टीम में माेैजूद केएल राहुल को विकेटकीपिंग करने के लिए कहा था। वो मैच हम 20 रन से ही हारे थे।” शशिकांत ने आगे कहा,”केएल राहुल वनडे और टी-20 क्रिकेट में सभी रोल में फिट बैठता है। वो काफी फ्लेक्सिबल खिलाड़ी है।”