×

धोनी ने दर्ज की खास उपलब्धि, उथप्‍पा को पीछे छोड़ बने नंबर वन

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान ने रॉबिन उथप्‍पा को पीछे छोड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Published: May 27, 2018, 09:19 PM (IST)
Edited: May 27, 2018, 09:19 PM (IST)

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को रिकॉर्ड 7 वीं बार फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाने वाले कपतान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 के खिताबी मुकाबले में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। धोनी ने यह उपलब्धि बल्‍ले से नहीं बल्कि विकेट के पीछे बतौर विकेटकीपर की भूमिका निभाते हुए हासिल की।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/sixth-time-in-ipl-top-two-teams-of-season-will-fight-for-trophy-716075″][/link-to-post]

मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में जारी सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच खिताबी मुकाबले में धोनी ने विपक्षी टीम के कप्‍तान केन विलियमसन को स्‍टंप आउट किया। वह आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक स्‍टंपिंग करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। उन्‍होंने इस दौरान रॉबिन उथप्‍पा का रिकॉर्ड तोड़ा जिनके नाम 32 स्‍टंपिंग दर्ज थे। धोनी के नाम आईपीएल में अब 33 स्‍टंपिंग हो गए हैं।

धोनी ने स्पिनर कर्ण शर्मा की गेदं पर केन विलियमसन को 47 रन के निजी योग पर स्‍टंप आउट किया। महेंद्र सिंह धोनी ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्‍लेबाजी के लिए उतारा। हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 178 रन बनाए। धोनी को तीसरी बार आईपीएल खिताब जीतने के लिए 20 ओवरों में 179 रन की जरूरत है।

TRENDING NOW

ओवरऑल विकेट के पीछे शिकार करने की लिस्‍ट में धोनी (166) दूसरे नंबर पर हैं जबकि उनसे आगे दिनेश कार्तिक हैं जिनके नाम कुल 124 शिकार दर्ज है।