×

IPL 2019: स्लो ओवर रेट के लिए अजिंक्य रहाणे पर जुर्माना लगा

रविवार को चेन्नई के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर रेट के लिए राजस्थान के कप्तान पर 12 लाख का जुर्माना लगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 1, 2019 10:43 AM IST

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर 31 मार्च को चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर-रेट बनाए रखने की वजह से जुर्माना लगाया गया है। चूंकि ये उनकी टीम का  न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता तोड़ने का पहला अपराध था। इसलिए रहाणे पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

ये भी पढ़ें: ‘हम सभी मैचों में अच्‍छा खेले, किस्‍मत का साथ मिलता तो पलट सकते थे मैच’

बता दें कि इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर भी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में धीमी ओवर रेट बनाए रखने की वजह से 12 लाख का जुर्माना लगा था।

ये भी पढ़ें: धोनी की अर्धशतकीय पारी, ब्रावो-ताहिर की शानदार गेंदबाजी रही जीत का फैक्टर

TRENDING NOW

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान टीम को 8 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई के दिए 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान टीम 20 ओवर में पांच विकेट खोकर केवल 167 रन ही बना सकी।