×

टेस्‍ट के सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाज बोले- रिटायरमेंट का नहीं है अभी कोई विचार

ओवल टेस्‍ट में एंडरसन ने मैक्‍ग्रा के 563 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़कर नंबर एक गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 13, 2018 5:32 PM IST

भारत के इंग्‍लैंड दौरे के दौरान जेम्‍स एंडरसन 24 विकेट निकालकर सीरीज में लीडिंग विकेट टेकर बने। ओवल में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में मोहम्‍मद शमी का विकेट निकाल उन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज गेंदबाज ग्‍लेन मैक्‍ग्रा के 563 विकेट के रिकॉर्ड को पछाड़ते हुए ये कीर्तिमान अपने नाम किया।

मैक्‍ग्रा ने अपने टेस्‍ट करियर में 124 टेस्‍ट खेलकर 563 विकेट निकाले थे, जबकि जेम्‍स एंडरसन अपने करियर में 143 मैच खेल चुके हैं। उनकी उम्र इस वक्‍त 35 साल है। एक तेज गेंदबाज के लिए लगातार लंबे समय तक गेंदबाजी कर पाना काफी कठिन रहता है। ऐसे में बार-बार एंडरसन से ये सवाल पूछा जाता है कि वो क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने पर विचार कर रहे हैं या नहीं।

भारत के खिलाफ सीरीज खत्‍म होने के बाद इस बाबत उनसे सवाल किया गया। एंडरसन ने कहा, “मेरा फोकस हमेशा ही अगले मैच, अगली सीरीज पर रहता है। मैं रिटायरमेंट के बारे में ज्‍यादा विचार नहीं करता। मैंने पढ़ा था कि मैक्‍गा ने रिटायरमेंट को लेकर कहा था कि मैं एशेज 2006 के लिए उतरने से पहले रिटायरमेंट पर विचार नहीं किया था। सीरीज खत्‍म होते-होते उन्‍हें एहसास हुआ कि अब रिटायरमेंट का सही वक्‍त है। मुझे लगता है मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही होगा।”

TRENDING NOW

जेम्‍स एंडरसन ने कहा, “मैं ज्‍यादा दूर के बारे में अब नहीं सोच रहा हूं। मुझे नहीं लगता ऐसा करने से मुझे और टीम को फायदा होने वाला है। भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज से पहले मेरे और टीम मैनेजमेंट के मन में सवाल था कि हमारे दो गेंदबाज 30 की उम्र पार कर चुके हैं। क्‍या बिना की इंजरी के मैं और ब्रॉड पांच मैचों तक खेल पाएंगे, लेकिन हमने करके दिखाया।”