×

कोच बोले- श्रीलंका दौरे पर सिलेक्‍शन को लेकर नर्वस होंगे कीटन जेनिंग्‍स

भारत के खिलाफ कीटन जेनिंग्‍स ने टेस्‍ट सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन किया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 13, 2018 3:35 PM IST

इंग्‍लैंड दौरे पर टेस्‍ट सीरीज के दौरान भारतीय सलामी बल्‍लेबाज पूरी तरह फ्लॉप दिखे। दूसरी तरफ इंग्‍लैंड को भी सलामी बल्लेबाजों ने निराश ही किया। एलिस्‍टर कुक और कीटन जेनिंग्‍स इंग्‍लैंड को ठोस शुरुआत दिलाने में बार-बार फेल हुए। आखिरी टेस्‍ट में कुक का बल्‍ला जरूर चला, लेकिन इससे पहलो वो सीरीज के दौरान कमाल दिखा पाने में फेल रहे।

कीटन जेनिंग्‍स ने पांच मैचों की नौ पारियों में 18.11 की औसत से महज 163 रन बनाए। वो पूरी सीरीज के दौरान एक अर्धशतक भी नहीं बना पाए। इंग्‍लैंड को मध्‍यक्रम और निचले क्रम के बल्‍लेबाजों का साथ मिला, जिसके कारण वो भारत पर 4-1 से जीत दर्ज करने में सफल रहे। जेनिंग्‍स के इंग्‍लैंड की टीम में भविष्‍य को लेकर अब सवाल उठाए जा रहे हैं।

इंग्‍लैंड को अब अक्‍टूबर में श्रीलंका का दौरा करना है ऐसे में कीटन जेनिंग्‍स टीम में अपने सिलेक्‍शन को लेकर नर्वस जरूर होंगे। इंग्‍लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा, “जेनिंग्‍स के लिए श्रीलंका दौरे की टीम में जगह बनाने को लेकर नर्वस होना लाजमी है, लेकिन स्पिन गेंदबाजी को खेलने की उनकी खासियत उन्‍हें टीम में जगह दिला भी सकती है।”

ब्रिटिश मीडिया से बातचीत के दौरान कोच ने कहा, “कीटन जेनिंग्‍स ने भारत में स्पिन को मददगार पिचों पर अच्‍छा प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है उनकी ये काबिलियत पक्ष में जा सकती है। इस वक्‍त मैं ये नहीं कह सकता कि वो श्रीलंका दौरे पर जाएगा या नहीं, लेकिन वो समझदार लड़का है। उसे पता है कि बोर्ड पर रन बनाना हमेशा मायने रखता है।”

कोच ने कहा, “अगर कीटन जेनिंग्‍स को टीम में जगह नहीं दी गई तो उनके स्‍थान पर जेम्‍स विन्‍स को मौका मिला सकता है। विंस पिछले कुछ समय में नंबर तीन पर अच्‍छा खिलाड़ी रहा है। जब खराब फॉर्म के कारण उसे टीम से निकाला गया तो मैने उसे काउंटी में अच्‍छा खेलकर टीम में वापसी करने का चैलेंज दिया था। काउंटी क्रिकेट में 40 की औसत टीम में वापसी के लिए ज्‍यादा अच्‍छी नहीं है। उसे 50-60 की औसत से रन बनाने होंगे।”

TRENDING NOW

एलिस्‍टर कुक के अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद दूसरे सलामी बल्‍लेबाज की जगह भी खाली है। ट्रेवर बेलिस ने कहा, “जो डेली और रोरी बर्न्स भी टीम में जगह बनाने की होड़ में हैं।”