×

पंजाब की टीम कोटला की धीमी पिच के हिसाब से तैयारी कर रही है

पंजाब के कोच माइक हेसन ने कहा कि उनकी टीम ने कोटला की पिच को पढ़ा है और उसी के हिसाब से अपनी योजना बनाएगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Apr 19, 2019, 07:16 PM (IST)
Edited: Apr 19, 2019, 07:16 PM (IST)

इंडियन टी20 लीग में शनिवार को पंजाब की टीम को दिल्ली के खिलाफ उसके घर पर खेलना है। फिरोजशाह कोटला की धीमी पिच लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। पंजाब के कोच माइक हेसन ने मैच से पहले कहा कि उनकी टीम ने कोटला की पिच को पढ़ा है और उसी के हिसाब से अपनी योजना बनाएगी।

दिल्ली की टीम को गुरुवार को मुंबई के खिलाफ 40 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। मेहमान टीम ने धीमी पिच का लाभ उठाया था और स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर ने तीन विकेट चटकाए थे।

पढ़ें:- पंजाब के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी दिल्‍ली

हेसन ने कहा, “परिस्थितियों के अनुकूल होना हमारी क्षमता है। हमने घर से बाहर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है, बस मुकाबला जीतने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। कोटला की पिच धीमी ही रही है और हम उसके हिसाब से ही तैयार करेंगे।”

पंजाब के लिए मुजीब उर रहमान और और वरुण चकवर्ती का चोटिल होना चिंता का विषय है। हालांकि, कोच ने कहा कि रहमान लगातार बेहतर हुए हैं।

पढ़ें:- ‘कोटला की धीमी पिच पर स्पिनर्स की होगी अहम भूमिका’

हेसन ने कहा, “मुजीब की हालत अच्छी हुई है, वह हमारे साथ ट्रेनिंग करेंगे और फिर हम फैसला लेंगे। मोइजेस हेनरिक्स को चोट लगी है। वरुण भी घायल हो गए हैं और इस सीजन हमने उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं देखा है, लेकिन आप सात मैचों के बाद किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल नहीं कर सकते इसलिए हमने बदलाव की मांग नहीं की है।”

यह पूछे जाने पर कि क्या टीम को शनिवार को इन दोनों गेंदबाजों की कमी खलेगी ?

TRENDING NOW

हेसन ने कहा, “अगर कल दोनों में से कोई भी नहीं खेलता है तो हमें बहुत नुकसान होगा, लेकिन मुरुगन अश्विन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।”