×

IND vs ENG: मोहम्मद शमी फिट हैं या अनफिट ? दूसरे टी20 मैच से पहले आया अपडेट

शमी को रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में चुना गया था, मगर भारतीय तेज गेंदबाज पूरी तरह लय में नहीं दिख रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jan 25, 2025, 06:20 AM (IST)
Edited: Jan 25, 2025, 06:20 AM (IST)

Mohammed Shami Fitness Update: भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाना है. इस सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भारतीय टीम का हिस्सा हैं, मगर वह पहले मैच में नहीं खेल सके थे. शमी को कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय के दौरान अंतिम एकादश में शामिल किए जाने की उम्मीद थी लेकिन प्रबंधन ने उनकी वापसी को टालने का फैसला किया. अब दूसरे टी-20 मैच जो चेन्नई में खेला जाना है, उससे पहले उनकी फिटनेस को लेकर अपडेट आया है.

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शुक्रवार को चेन्नई में भारतीय टीम के नेट सत्र के दौरान लगभग एक घंटे तक जमकर पसीना बहाया लेकिन शीर्ष स्तर की क्रिकेट में उनकी बहुप्रतीक्षित वापसी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई. भारत के लिए पिछली बार 2023 विश्व कप फाइनल में खेलने वाले शमी ने चेपॉक में गेंदबाजी की लय हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की लेकिन कभी अपने शीर्ष स्तर पर नहीं दिखे जिसमें बल्लेबाजों को उनका सामना करने में काफी परेशानी होती थी.

दोनों पैरों में भारी पट्टी के साथ नेट सत्र में नजर आए शमी

ईडन गार्डन्स की तरह ही शमी यहां भी नेट सत्र के दौरान सक्रिय रूप से उपस्थित रहे. उन्होंने सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ हल्के जॉगिंग सत्र से शुरुआत कीय इसके बाद इस 34 वर्षीय तेज गेंदबाज ने मद्रास क्रिकेट क्लब स्टैंड के करीब गेंदबाजी नेट पर जाने से पहले क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप के साथ कुछ मिनटों के लिए थ्रोइंग ड्रिल में हिस्सा लिया. शमी के दोनों पैरों में भारी पट्टी बंधी हुई थी, उन्होंने छोटे रन-अप के साथ शुरुआत की और फिर ठीक-ठाक गति से गेंदबाजी की. छोटे रन-अप के साथ कुछ गेंदें फेंकने के बाद शमी पूरे रन-अप के साथ गेंदबाजी करने लगे लेकिन उनके रवैये और गेंदबाज फेंकने में पूरी सहजता की कमी थी.

पुराने रंग में नहीं दिखे मोहम्मद शमी

उनकी गेंद कुछ मौकों पर स्टंप के निचले हिस्से पर लगी जबकि इस दौरान गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल विकेटकीपर की भूमिका निभाते हुए उन्हें करीब से देख रहे थे. शमी के साथ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी नेट्स पर गेंदबाजी की लेकिन पंजाब का यह खिलाड़ी तेज और सटीक था. बंगाल के तेज गेंदबाज शमी ने इसके बाद मोर्कल और मुख्य कोच गौतम गंभीर से बात करने के लिए कुछ मिनट का ब्रेक लिया. इसके बाद शमी गेंदबाजी शुरू करने के लिए नेट्स पर लौट आए। धीरे-धीरे उनकी लय में सुधार हुआ लेकिन वह अपने पुराने रंग में नहीं दिखे।

TRENDING NOW

यह काफी हैरान करने वाला है क्योंकि शमी को रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुना गया था. लेकिन यहां वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं दिखे और शुरुआत में उन्होंने अपने किसी भी साथी बल्लेबाज को गेंदबाजी नहीं की जो एमएसी ‘बी’ मैदान पर ट्रेनिंग के लिए बाहर गए थे. शमी ने इसके बाद नितीश कुमार रेड्डी को कुछ गेंद फेंकी जो हार्दिक पंड्या के साथ मुख्य मैदान पर लौट आए, उन्होंने इसके बाद क्षेत्ररक्षण और कैचिंग ड्रिल में हिस्सा लिया.