×

सही वक्त आने पर संन्यास लेंगे धोनी: रवि शास्त्री

शाश्त्री ने कहा- नंबर 6 की पोजीशन सबसे कठिन बल्लेबाजी पोजीशन होती है और धोनी उस क्रम पर लंबे समय से शानदार खेल दिखा रहे हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Feb 19, 2016, 02:39 PM (IST)
Edited: Feb 19, 2016, 02:39 PM (IST)

रवि शास्त्री ने धोनी की तारीफ करते हुए उनको चैंपियन खिलाड़ी बताया।© Getty Images (File Photo)
रवि शास्त्री ने धोनी की तारीफ करते हुए उनको चैंपियन खिलाड़ी बताया।© Getty Images (File Photo)

भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान का दर्जा पाने वाले महेन्द्र सिंह धोनी अपने करियर के उस दौर में पहुंच चुके हैं जहां एक-दो खराब प्रदर्शन उनके टीम में होने पर सवालिया निशान लगा देता है। एक सीरीज की असफलता उनकी कप्तानी पर सवाल उठा देती है। लेकिन भारतीय टीम के निदेशक की भूमिका निभा रहे रवि शास्त्री ऐसा नहीं सोचते। रवि शास्त्री ने कहा कि धोनी सही समय आने पर अपने आप ही क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। शास्त्री ने धोनी की जिम्मेदारियों और एक बल्लेबाज के रूप में उनकी सफलता के बारें में भी बात की और उनकी तारीफ की। ALSO READ: ‘लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में शामिल हुई सचिन की आत्मकथा ‘प्लेइंग इट माई वे’

हिंदुस्तान टाइम्स को दिये एक इंटरव्यू में धोनी की रिटायरमेंट से संबंधित सवाल पर धोनी ने कहा कि धोनी जैसे चैंपियन के लिए ऐसे सवाल कर अपना समय बर्बाद ना करें। जब एक खिलाड़ी जिसने काफी समय तक देश के लिए शानदार काम किया हो उसको अपनी रिटायरमेंट के बारे में खुद फैसला करने का पूरा अधिकार है। ALSO READ: दीपिका पादुकोण ने कहा, कोहली तुम्हारा हमारे परिवार में स्वागत है

शास्त्री ने आगे कहा कि आपने देखा कैसे धोनी ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा, जब किसी ने उनसे ऐसा करने की उम्मीद भी नहीं की थी। तो आपको ऐसा क्यों लगता है कि वो क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। यदि उनके लगेगा की वो अच्छा कर रहे है तो वह खेलते रहेंगे। अगर उनको लगेगा कि समय आ गया है तो वो संन्यास ले लेंगे।

TRENDING NOW

शास्त्री ने धोनी के नंबर 6 पर बल्लेबाज के रूप में धोनी की जिम्मेदारियों और इस क्रम पर बल्लेबाजी करने के रिस्क के बारे में बताया कि लोग भूल जाते हैं कि वो सबसे मुश्किल बल्लेबाजी क्रम नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हैं। भारत की खुशकिस्मती है कि उनके जैसा बल्लेबाज सालों से इस क्रम पर शानदार प्रदर्शन कर रहा है। शास्त्री ने कहा कि मूझे धोनी की रिटायरमेंट को लेकर पूछे जाने वाले सवालों से चिढ़ होती है। भारतीय क्रिकेट के लिए धोनी ने जो भी किया है उसके लिए उनका सम्मान होना चाहिए।