×

अनाधिकारिक वनडे: इंडिया ए की जीत में चमके श्रेयस अय्यर और विजय शंकर

तीन मैचों की सीरीज में इंडिया ए टीम 1-0 से आगे हो गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - December 7, 2018 3:48 PM IST

विजय शंकर (नाबाद 87) और श्रेयस अय्यर (54) के अर्धशतकीय पारी के दम पर इंडिया ए ने न्‍यूजीलैंड ए को पहले अनाधिकारिक वनडे मैच में 4 विकेट से हरा दिया।

इस जीत के साथ इंडिया ए ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

मेजबान न्‍यूजीलैंड ए की ओर से रखे गए 309 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मेहमान इंडिया ए ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 311 रन बनाए। इंडिया ए के कप्‍तान मनीष पांडे ने टॉस जीतकर न्‍यूजीलैंड ए को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

पढें: टेस्ट की दूसरी पारी में कोहली से बेहतर केन विलियमसन का औसत

न्‍यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 308 रन बनाए। उसकी ओर से जेम्‍स नीशम ने सबसे अधिक नाबाद 79 रन की पारी खेली जबकि हामिश रुदरफोर्ड ने 70 वहीं टिम सिफर्ट ने 59 रन बनाए।

भारत की ओर से तेज गेंदबाज सिदार्थ कौल ने दो विकेट लिए ज‍बकि खलील अहमद, सैनी और गौतम के खाते में एक-एक विकेट आया।

इंडिया ए को मिला था 309 रन का लक्ष्‍य

बड़े लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इंडिया ए टीम की ओर से ओपनर मयंक अग्रवाल और शुबमन गिल ने अच्‍छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की।

मयंक 24 रन बनाकर आउट हुए। मयंक के आउट होने के कुछ देर बाद गिल भी पवेलियन लौट गए। गिल जब आउट हुए उस समय इंडिया ए का कुल स्‍कोर 73 रन था। अंडर-19 वर्ल्‍ड कप के सितारे गिल ने 34 गेंदों पर 34 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली।

पढें:  जो रूट ने कांउटी क्‍लब यॉर्कशॉयर के साथ 3 साल का करार किया

कप्‍तान मनीष पांडे ने 42 रन का योगदान दिया जबकि श्रेयस अय्यर ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 54 गेंदों पर 5 चौके लगाए। विकेटकीपर इशान किशन 43 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली जबकि क्रुणाल पांड्या 9 रन बनाकर आउट हुए।

TRENDING NOW

विजय शंकर अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी के दौरान 80 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्‍का लगाया। न्‍यूजीलैंड ए की ओर से बेनेट और फर्ग्‍यूसन ने दो-दो विकेट लिए।