×

राहुल द्रविड़ की तर्ज पर PCB यूनुस खान को बनाएगी अंडर-19 टीम का कोच

राहुल द्रविड़ मौजूदा समय में अंडर-19 टीम और इंडिया ए के कोच हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - March 17, 2019 6:57 PM IST

पूर्व कप्तान यूनिस खान पाकिस्तान की अंडर 19 क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बनेंगे।  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने बताया ,‘‘इस संबंध में फैसला ले लिया गया है लेकिन कुछ औपचारिकताओं के बाद इसका ऐलान होगा।’’

पढ़ें:- वनडे में मेरा रिकॉर्ड बुरा नहीं, मैं इसके लिए उपयुक्त हूं: अश्विन

भारत के अंडर 19 कोच राहुल द्रविड़ का उदाहरण देते हुए पीसीबी प्रमुख एहसान मनी ने हाल ही में कहा था कि पाकिस्तान को बीसीसीआई का अनुसरण करके देश के युवा क्रिकेटरों की कमान पूर्व क्रिकेटरों को सौंप देनी चाहिये। सूत्र ने कहा ,‘‘यूनिस को मुख्य कोच के तौर पर पूरे अधिकार दिये जायेंगे। वह जूनियर चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता होंगे और एक अन्य टेस्ट क्रिकेटर उनकी सहायता करेंगे।’’

पढ़ें:- ‘टेस्‍ट गेंदबाज का ठप्पा लगने से वनडे में नहीं मिल रहा मौका’

TRENDING NOW

राहुल द्रविड़ मौजूदा समय में इंडिया अंडर 10 टीम के कोच होने के साथ-साथ इंडिया ए टीम के भी मुख्‍य कोच हैं। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में ही पिछले साल अंडर-19 टीम ने न्‍यूजीलैंड की धरती पर अंडर-19 विश्‍व कप जीता था। पृथ्‍वी शॉ, शिवम मावी, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, कमलेश नगरकोटी जैसे युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने में राहुल द्रविड़ का अहम योगदान माना जाता है।