×

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच पीटर फुल्टन ने दिया इस्तीफा, अब इस टीम से जुड़ेंगे

न्यूजीलैंड की तरफ से 23 टेस्ट और 49 वनडे खेलने वाले पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर फुल्टन अगस्त 2019 में राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजी कोच नियुक्त किए गए थे

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 2, 2020 11:49 AM IST

पीटर फुल्टन ने कैंटरबरी पुरुष टीम का मुख्य कोच बनने के लिए न्यूजीलैंड का बल्लेबाजी कोच पद छोड़ दिया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने यह जानकारी दी.

न्यूजीलैंड की तरफ से 23 टेस्ट और 49 वनडे खेलने वाले पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर फुल्टन अगस्त 2019 में राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजी कोच नियुक्त किये गये थे. वह श्रीलंका और आस्ट्रेलिया दौरे पर गये और इस बीच न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड और भारत की मेजबानी भी की.

…जब श्रीनाथ का मूड ठीक करने के लिए सचिन ने की ये शरारत, बदानी ने सुनाया किस्सा, VIDEO देखें

फुल्टन ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय टीम के साथ पूरा लुत्फ उठाया लेकिन कैंटरबरी के प्रस्ताव को नजरअंदाज करना मुश्किल था. न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) की वेबसाइट पर जारी बयान में 41 वर्षीय फुल्टन ने कहा, ‘राष्ट्रीय टीम का फिर से हिस्सा बनना सम्मान था तथा मैं खिलाड़ियों और स्टाफ का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मेरा तहेदिल से स्वागत किया.’

वेस्टइंडीज की मशहूर ‘डब्ल्यू तिकड़ी’ सर एवर्टन वीक्स का निधन

एनजेडसी के महाप्रबंधक ब्रायन स्ट्रोनैच ने फुल्टन को नई नियुक्ति के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, ‘पीटर सम्मानित व्यक्ति है जिन्होंने न्यूजीलैंड टीम में अहम योगदान दिया. ’

TRENDING NOW