Shahbaz Nadeem (Getty Images)
बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम के सात विकेट की बदौलत झारखंड ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच के आखिर दिन सेना को 81 रन से हराकर नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवित रखा। झारखंड के दिए 270 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेना की टीम नदीम (62 रन पर सात विकेट) की फिरकी के सामने 57.4 ओवर में 188 रन पर ही ढेर हो गई।
रणजी ट्रॉफी: बेहद रोमांचक मुकाबले में असम ने गोवा पर 7 रन से दर्ज की जीत
सेना ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 27 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद राहुल सिंह (61) और मोहित अहलावत (52) ने छठे विकेट के लिए 73 रन जोड़कर पारी को संभाला। नदीम ने मोहित को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा जिसके बाद झारखंड को जीत दर्ज करने में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी।
‘सलामी बल्लेबाजी में फेल हुए तो हनुमा विहारी को मध्यक्रम में मिलेगा मौका’
नदीम ने पहली पारी में भी तीन विकेट चटकाए थे। वो पारी में 15वीं बार पांच या इससे अधिक विकेट जबकि मैच में तीसरी बार 10 या इससे अधिक विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। झारखंड की मौजूदा सीजन में ये सात मैचों में चौथी जीत है और उसके 30 अंक हो गए हैं। सेना की टीम के सात मैचों में सिर्फ 16 अंक है।
(एजेंसी)