×

IND vs AFG: तैयार थे दो हथियार, रवि बिश्नोई ने बताया क्या था दूसरे सुपर ओवर में मास्टर प्लान

बेंगलुरु: भारत के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने बुधवार को कमाल कर दिया. अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी मैदान पर मैच दांव पर था. लेकिन बिश्नोई ने न सिर्फ संयम कायम रखा बल्कि अपनी फिरकी का ऐसा जाल बुना कि अफगान बल्लेबाज उमें उलझकर रह गए. रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - January 18, 2024 7:53 AM IST

बेंगलुरु: भारत के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने बुधवार को कमाल कर दिया. अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी मैदान पर मैच दांव पर था. लेकिन बिश्नोई ने न सिर्फ संयम कायम रखा बल्कि अपनी फिरकी का ऐसा जाल बुना कि अफगान बल्लेबाज उमें उलझकर रह गए. रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा सुपर ओवर (Ravi Bishnoi 2nd Super Over) फेंकने की जिम्मेदारी बिश्नोई को सौंपी. इससे पहले काफी विचार-विमर्श किया गया. इसके साथ ही आवेश खान भी तैयार थे लेकिन आखिर में इस स्पिनर पर दांव खेला गया जो सही साबित हुआ. मैच के बाद बिश्नोई ने खुद बताया कि आखिर क्या प्लान था और उसके लिए कैसी तैयारी की गई.

आधिकारिक प्रसारणकर्ता के साथ बातचीत में बताया कि सुपर ओवर के दौरान वह कैसा महसूस कर रहे थे. उनके दिल की धड़कनें कितनी बढ़ी हुईं थीं. मौका बहुत बड़ा था लेकिन बिश्नोई ने जिस रणनीति के तहत गेंदबाजी की अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के पास उसकी काट नहीं थी.

Ravi Bishnoi 2nd Super Over क्या था प्लान

बिश्नोई ने कहा, ‘मुझे यहां गेंदबाजी कर बहुत मजा आया. मेरे दिल की धड़कनें बहुत बढ़ी हुईं थीं. मैने पहले भी डबल सुपर ओवर मैच खेला है. गेंदबाजी के लिए मुझे और आवेश दोनों को तैयार रहने के लिए कहा गया था. लेकिन जब देखा गया कि दाएं हाथ के दो बल्लेबाज क्रीज पर उतर रहे हैं और लेग साइड पर लंबी बाउंड्री है तो मुझे गेंदबाजी के लिए कहा गया.’

बिश्नोई ने बताया कि अब उनका प्लान रणजी ट्रॉफी में जाकर अच्छा प्रदर्शन करने की है. उन्होंने कहा कि वह घरेलू टूर्नमेंट में खेलकर अपनी गेंदबाजी को बेहतर करना चाहेंगे.

उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा प्लान विकेट टू विकेट गेंदबाजी करने का था. मैं बैक ऑफ द लेंथ गेंदबाजी करना चाहता था क्योंकि इससे गेंद को हिट करना मुश्किल होता. मेरी कोशिश थी कि बल्लेबाज मुझे बैकफुट से मारें. मैं नहीं चाहता था कि फ्रंट फुट से हिट पड़ें अगर बैकफुट से लग जातीं तो कोई बात नहीं मैं देश के लिए खेलकर बहुत खुश हूं. और इस सुपर ओवर में यह स्कोर बचाकर मुझे अच्छा लग रहा है. मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं और अच्छी तरह गेंद फेंक रहा हूं. मैं रणजी ट्रॉफी में भी अच्छा करना चाहूंगा. मैं लेग ब्रेक फेंकने की भी कोशिश कर रहा हूं. रणजी ट्रॉफी में मेरे पास कुछ मदद भी होगी ताकि मैं लेग ब्रेक फेंक पाऊं.’

TRENDING NOW

अफगानिस्तान के सामने दूसरे सुपर ओवर में 12 रन का लक्ष्य था. लेकिन बिश्नोई ने सिर्फ एक रन दिया और अफगानिस्तान के दो विकेट अपने नाम किए.