This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
17 साल की शबनम शकील टीम इंडिया में शामिल, SA के खिलाफ हो सकता है डेब्यू
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर चुकी है. रविवार को तीसरे वनडे के बाद चेन्नई में एकमात्र टेस्ट (28 जून से एक जुलाई) होगा जबकि उसके बाद तीन T20I (पांच, सात और नौ जुलाई) खेले जाएंगे.
Written by Press Trust of India
Published: Jun 20, 2024, 05:46 PM (IST)
Edited: Jun 20, 2024, 05:54 PM (IST)

मुंबई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही घरेलू सीरीज के लिए मध्यम गति की गेंदबाज शबनम शकील को भारतीय महिला टीम में शामिल किया गया है. शबनम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार है. बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 17 साल की शबनम को तीनों प्रारूपों के लिए टीम में शामिल किया गया है जिसमें वर्तमान में बेंगलुरू में चल रही वनडे सीरीज भी शामिल है. मेजबान टीम तीन मैच की वनडे में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर चुकी है. रविवार को तीसरे वनडे के बाद चेन्नई में एकमात्र टेस्ट (28 जून से एक जुलाई) होगा जबकि उसके बाद तीन T20I (पांच, सात और नौ जुलाई) खेले जाएंगे.
अपडेट भारतीय वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, डायलन हेमलता, राधा यादव, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल, साइका इशाक, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पुनिया और शबनम शकील.
अपडेट भारतीय टेस्ट टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, शुभा सतीश, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, साइका इशाक, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, प्रिया पूनिया और शबनम शकील.
🚨 NEWS 🚨
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 20, 2024
Shabnam Shakil added to #TeamIndia squad for all three formats for the ongoing multi-format series against South Africa. #INDvSA | @IDFCFIRSTBank
Details 🔽https://t.co/RLfMLmBXPa
भारत की T20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, डायलन हेमलता, उमा छेत्री, रिचा घोष (विकेट कीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, सजाना सजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अमनजोत कौर, आशा शोभना, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी और शबनम शकील.
TRENDING NOW
स्टैंडबाई: साइका इशाक.