×

जय शाह के करीबी ने फिर जमाई धाक, चौथी बार बने SLC के अध्यक्ष

आईसीसी के चीफ जय शाह के करीबी शम्मी सिल्वा चौथी बार श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष बने हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Mar 31, 2025, 05:33 PM (IST)
Edited: Mar 31, 2025, 05:33 PM (IST)

Shammi Silva SLC Chief: शम्मी सिल्वा को सोमवार को यहां 64वीं वार्षिक आम सभा में श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) का फिर से अध्यक्ष चुना गया. एसएलसी ने कहा कि उन्हें 2025-27 के कार्यकाल के लिए निर्विरोध चुना गया.

यह अध्यक्ष के रूप में उनका लगातार चौथा कार्यकाल है और तीसरी बार उन्हें निर्विरोध चुना गया है. सिल्वा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के वर्तमान प्रमुख भारत के जय शाह के सहयोगी के रूप में देखा जाता है. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में शाह की जगह ली थी.

सिल्वा चौथी बार बने अध्यक्ष

सिल्वा का कार्यकाल 2023 में तत्कालीन खेल मंत्री रोशन राणासिंघे के साथ उनके टकराव से प्रभावित रहा था. विश्व कप 2023 में भारत के खिलाफ श्रीलंका की बड़ी हार के बाद मंत्री ने एक अंतरिम समिति की नियुक्ति की थी जिसके कारण श्रीलंका को आईसीसी से निलंबित कर दिया गया था.

आईसीसी के निलंबन के बाद पिछले साल जनवरी में श्रीलंका में होने वाला अंडर-19 पुरुष विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया. बाद में खेल मंत्री को बर्खास्त कर दिया गया और अदालत ने सिल्वा की अगुआई में एसएलसी प्रशासन को बहाल कर दिया.

TRENDING NOW

श्रीलंका द्वारा 1996 का विश्व कप जीतने के बाद से स्थानीय व्यापार जगत के शीर्ष लोगों के बीच एसएलसी में पद पाना प्रतिष्ठा का विषय बन गया है. प्रतिद्वंदी खेमों के बीच वार्षिक चुनावों में बहुत कटुता रही है. वर्ष 1998 में देश की तत्कालीन राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगा का सुरक्षा विभाग एजीएम में शामिल हो गया जिसके परिणामस्वरूप प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच हाथापाई हुई.