×

जहां रोहित-जायसवाल हुए फेल, वहां 'लॉर्ड' शार्दूल ने बल्ले से तबाही मचा जड़ा शानदार शतक

मुंबई की टीम ने शार्दूल ठाकुर के शानदार शतक के दमपर जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुकाबले में वापसी कर ली है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jan 24, 2025, 05:14 PM (IST)
Edited: Jan 24, 2025, 05:14 PM (IST)

Shardul Thakur Century: रणजी ट्रॉफी में क्रिकेट का शानदार रोमांच देखने को मिल रहा है. टूर्नामेंट में आज जम्मू-कश्मीर और मुंबई के बीच रोमांचक जंग देखने को मिल रही है. इस मैच में मुंबई के दिग्गज बल्लेबाजी में फेल हुए तो टीम के लिए शार्दूल ठाकुर संकट मोचक बन गए.

पहली पारी के तरह मुंबई की टीम दूसरी पारी में भी संकट में नजर आ रही थी लेकिन टीम के स्टार ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर ने टीम को परेशानी से बचाया और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए शतक ठोका.

शार्दूल ने बल्ले से मचाई तबाही

शार्दूल अभी भी क्रीज पर बने हुए हैं. खबर लिखे जाने तक शार्दूल ने 113 गेंद पर 16 चौके की मदद से 108 रन बनाए हैं. उनकी बल्लेबाजी की वजह से मुंबई की टीम मैच में वापसी कर पाई है और अब मजबूत नजर आ रही है. शार्दूल को निचले क्रम में तनुष कोटियान से भरपूर साथ मिल रहा है. कोटियान भी क्रीज पर बने हुए हैं और शानदार शर्धशतक लगा चुके हैं.

इन दोनों के अलावा मुंबई के टॉप ऑर्डर की बात करें तो टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करने यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा आए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 रन साथ मिलकर जोड़े भी. ऐसा लगा कि रोहित दूसरी पारी में बड़ी इनिंग खेलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और रोहित 28 रन के स्कोर पर युद्धवीर का शिकार बने.

रोहित के बाद यशस्वी जायसवाल भी युद्धवीर का दूसरा शिकार बने और 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रोहित और जायसवाल के अलावा कप्तान रहाणे 16, श्रेयस अय्यर 17 और शिवम दुबे बिना खाता खोले आउट हुए.

TRENDING NOW

मुंबई ने की वापसी

शार्दूल ठाकुर के शतक और तनुष कोटियान के अर्धशतक के दमपर मुंबई की टीम ने मुकाबले में शानदार वापसी की है. मुंबई 200 रन के बढ़त लेने के करीब पहुंच गई है. बता दें कि शार्दूल ठाकुर ने पहली पारी में भी बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया था और मुंबई की पारी को संभाला था. अब दूसरी पारी में भी उनकी बल्लेबाजी के दमपर मुंबई की टीम वापसी कर पाई है.