×

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यासिर शाह की मौजूदगी से हमें फायदा है : सरफराज

पाकिस्‍तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार से तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज शुरू हो रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 25, 2018 5:42 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने मंगलवार को कहा कि लेग स्पिनर यासिर शाह के रहने से दक्षिण अफ्रीका में उन्हें फायदा होगा। मेजबान टीम ने बीते तीन वर्षो में शीर्ष स्तरीय लेग स्पिनर को नहीं खेला है। पाकिस्तान इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, जहां उसे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत बुधवार से हो रही है।

पढ़े:- केएल राहुल- मुरली विजय बाहर, मयंक अग्रवाल को डेब्यू का मौका

मैच से पहले मीडिया में बातचीत के दौरान सरफराज ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजों की मददगार पिचों पर भी यासिर मेजबान टीम के लिए खतरनाक साबित होंगे।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने सरफराज के हवाले से लिखा, “अगर आप दक्षिण अफ्रीका की हाल ही में श्रीलंका में खेली गई टेस्ट सीरीज के बारे में बात करते हैं तो यह होता है। हर विदेशी टीम एशिया में संघर्ष करती है। एशियाई टीमें भी दक्षिण अफ्रीका में संघर्ष करती हैं।”

पढ़े:- BBL में अंग्रेजों का बोलबाला, बटलर-कर्रन ने खेली धमाकेदार पारी

TRENDING NOW

पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, “यहां परिस्थितियां अलग हैं और हमारे पास विश्व स्तरीय स्पिनर है। उन्होंने 33 टेस्ट मैचों में 200 विकेट लिए हैं। हम जानते हैं कि दक्षिण अफ्रीका ने बीते तीन साल में कोई शीर्ष स्तरीय लेग स्पिनर नहीं खेला है इसलिए हमारे पास बढ़त है। हमारे पास यासिर शाह है और इसलिए हमें उम्मीद है कि वो दक्षिण अफ्रीका को परेशान करेंगे।”