×

सुयश शर्मा ने पंजाब किंग्स की रफ्तार पर लगाया ब्रेक, एक ओवर में चटकाए दो बड़े विकेट

सुयश शर्मा ने एक ओवर में दो विकेट लेकर पंजाब किंग्स की पारी को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया. पंजाब किंग्स की टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा सकी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Apr 20, 2025, 05:23 PM (IST)
Edited: Apr 20, 2025, 05:23 PM (IST)

Suyash Sharma two wickets in an Over: आईपीएल 2025 में रविवार को पंजाब किंग्स और आरसीबी की टीम आमने-सामने हुई. आरसीबी की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. आरसीबी के गेंदबाज सुयश शर्मा ने एक ओवर में दो बड़े बल्लेबाजों का शिकार कर पंजाब किंग्स की रफ्तार पर ब्रेक लगाया.

पंजाब किंग्स की टीम एक समय 13 ओवर में चार विकेट पर 111 रन बनाकर अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी, मगर 14वें ओवर में गेंदबाजी करने आए सुयश शर्मा ने एक ओवर में दो विकेट लेकर पंजाब किंग्स को बैकफुट पर धकेल दिया. सुयश शर्मा ने चार ओवर के स्पेल में 26 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए.

जोश इंग्लिस का विकेट लेकर तोड़ी साझेदारी

जोश इंग्लिस और शशांक सिंह की जोड़ी 36 रन की साझेदारी कर चुके थे और इन दोनों बल्लेबाजों पर पंजाब की पारी को आगे ले जाने की जिम्मेदारी थी, मगर 14वें ओवर की दूसरी बॉल पर सुयश शर्मा ने जोश इंग्लिस को पवेलियन भेज दिया. मिडिल-ऑफ स्टंप की गुड लेंथ को इंग्लिस लेग साइड में शफलकर ऑफ साइड की दिशा में मारना चाहते थे, लेकिन पड़ने के बाद गेंद ने कांटा बदला और इंग्लिस चकमा खा गए और गेंद स्टंप पर जाकर लगी. जोश इंग्लिस 29 रन की पारी खेलकर आउट हुए.

मार्कस स्टोइनिस का किया शिकार

इसी ओवर की पांचवीं बॉल पर सुयश शर्मा ने मार्कस स्टोइनिस का शिकार किया. तेज गति से आई गुगली गेंद ने स्टोइनिस को गच्चा दिया और बल्ले और पैड के बीच बने गैप से गेंद निकलकर स्टंप पर जाकर लगी. स्टोइनिस सिर्फ एक रन ही बना सके.

TRENDING NOW

पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 157 रन बनाए. प्रभसिमरन सिंह ने 33 रन, जोश इंग्लिस ने 29 और प्रियांश आर्य ने 22 रन की पारी खेली. शशांक सिंह 31 रन (33 गेंद) और मार्को यानसेन 25 रन (20 गेंद) बनाकर नाबाद रहे.