×

ओडिशा ने मिजोरम को 9 विकेट से रौंदा

मिजोरम के सिर्फ दो बल्‍लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 24, 2019 5:38 PM IST

पप्‍पू रॉय (8/3) और राजेश मोहंती (12/2) की घातक गेंदबाजी के बाद संदीप पटनायक (नाबाद 54) की अर्धशतकीय पारी के दम पर ओडिशा ने मिजोरम को सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी 2019 ग्रुप डी मैच में 9 विकेट से रौंद दिया।

पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर तमिलनाडु ने बिहार को हराया

मिजोरम की ओर से रखे गए 92 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी ओडिशा की टीम ने 43 गेंद बाकी रहते 1 विकेट पर 95 रन बनाए। ओडिशा की शुरुआत अच्‍छी नही रही और कुल स्‍कोर में अभी एक भी रन नहीं जुड़ा था कि ओपनर स्‍वास्तिक समल को सिनान खादिर ने बोल्‍ड कर ओडिशा को तगड़ा झटका दिया।

स्‍वास्तिक खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद पटनायक और धूपर ने कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया और टीम को जीत दिलाई। स्‍वास्तिक ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 36 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्‍का लगाया वहीं धूपर ने 36 गेंदों पर 5 चौके लगाए। इससे पहले मिजोरम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया था।

पढ़ें: मनीष पांडे ने खेली 46 गेंद पर 111* रन की पारी, 146 रन से जीता कर्नाटक

मिजोरम के सिर्फ दो बल्‍लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। उसकी ओर से तरुवर कोहली ने सबसे अधिक 37 रन की पारी खेली जबकि खादिर ने 17 रन बनाए। ओडिशा की ओर से एसबी प्रधान, डीबी प्रधान और बिप्‍लब सामंत्रे ने एक-एक विकेट लिया।

TRENDING NOW

इस जीत से ओडिशा ने पूरे चार अंक अर्जित किए। ओडिशा के तीन मैचों ये पहली जीत है। उसके कुल चार अंक हैं।