डार्सी शॉर्ट (70 रन, 23/2) के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत डरहम ने बुधवार को खेले गए टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में लीस्टरशॉयर को 8 विकेट से हरा दिया।
पढ़ें: बर्मिघम टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला
लीस्टरशॉयर की ओर से रखे गए 143 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डरहम टीम ने 14.4 ओवर में ही 2 विकेट पर विजयी रन हासिल कर लिया। डरहम की
ओर से पारी की शुरुआत करने आए डार्सी शॉर्ट और ग्राहम क्लार्क ने 10.1 ओवर में ही 118 रन जोड़ लिए।
कैलम पार्किंसन की गेंद पर बोल्ड होने से पहले डार्सी ने 36 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्का लगाया। क्लार्क (नाबाद59) ने अपनी अर्धशतीय पारी के दौरान 38
गेंदों पर 8 चौके और एक छक्का जड़ा।
पढ़ें: वॉरविकशायर क्लब को झटका, इयान बेल काउंटी चैंपियनशिप से बाहर
लीस्टरशॉयर की ओर से कैलम पार्किंसन ने अपने चार ओवर के कोटे में 36 रन देकर दो विकेट लिए।
इससे पहले लीस्टरशॉयर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 142 रन बनाए थे जिसमें कप्तान कॉलिन एकरमैन के 41 गेंदों पर बनाए गए 52 रन शामिल थे।