नई दिल्ली: सबा करीम सूर्यकुमार यादव से थोड़े से नाराज हैं। सबा का मानना है कि मौके मिलने के बाद भी यादव उनका पूरी तरह फायदे नहीं उठा पाए हैं। यादव ने 12 वनडे इंटरनैशनल मैचों में 36.88 के औसत से 332 रन बनाए हैं। इसमें दो हाफ सेंचुरी शामिल हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में यादव ने अभी तक दो मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 9 और 13 रन बनाए हैं। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज इस सीरीज में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया है। और इसी बात को लेकर सबा करीम ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। सबा ने माना कि यादव के पास टीम इंडिया के लिए मैच-विनर बनने का एक बड़ा मौका है लेकिन उन्हें अपने खेल के स्तर और मानसिक क्षमता का पूरा लाभ उठाना चाहिए।
करीम ने इंडिया न्यूज से बातचीत करते हुए कहा, ‘मैं सूर्यकुमार यादव को भारत के लिए लगातार मैच विजेता बनते देखना चाहता हूं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार शतक बनाया था। लेकिन इतने मौके मिलने के बावजूद उन्होंने (एकदिवसीय मैचों में), वह काम नहीं किया जो सबसे ज्यादा जरूरी था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आप ऐसा नहीं कर सकते। जब आपके पास स्ट्रोक्स खेलने की इतनी क्षमता हो तो आपको इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए।
करीम ने एकदिवसीय जैसे सीमित ओवरों के क्रिकेट में मौके नहीं बनाने के लिए ईशान किशन पर भी निशाना साधा।साथ ही उन्होंने दिनेश कार्तिक के खेल को लेकर भी प्रशंसा की।
करीम ने कहा, ‘दिनेश कार्तिक को किसी प्रेरणा की जरूरत नहीं है क्योंकि वह खुद एक प्रेरणा हैं और उनके पास काफी अनुभव है। लेकिन ईशान किशन अपनी टीम के लिए अक्षर पटेल या दीपक हुड्डा जैसे मैच जीतने के मौके का पूरा फायदा नहीं उठा पा रहे हैं, उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए।’