×

Video: बेन फोक्स ने महेंद्र सिंह धोनी-स्टाइल में की स्टंपिंग

आयरलैंड के खिलाफ मैच में बेन फोक्स ने इंग्लैंड के लिए वनडे डेब्यू किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 4, 2019 11:45 AM IST

आयरलैंड दौरे पर खेले गए एकमात्र वनडे मैच में डेब्यू करने वाले इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स ने अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया। फोक्स ने 61 रनों की नाबाद पारी खेलकर बारिश से प्रभावित मैच में इंग्लैंड टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई।

इसी मैच में फोक्स ने विकेट के पीछे भी कमाल दिखाया। आयरलैंड की पारी के दौरान फोक्स ने शीर्ष क्रम बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी को बड़ी चालाकी से स्टंप आउट किया, जिसे देख फैंस को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई है।

25वें ओवर में जो डेन्ली की तीसरी गेंद वाइड रही और बल्लेबाज उसे खेलने से चूक गए। फोक्स ने गेंद को तुरंत कलेक्ट किया लेकिन उन्होंने गेंद को फौरन ही स्टंप पर नहीं लगाया क्योंकि एंड्रयू पूरी तरह क्रीज पर अंदर थे। फोक्स ने बल्लेबाज के पिछले पैर के उठने का इंतजार किया और जैसे ही बालबर्नी ने बैकफुट से अपना पैर उठाया फोक्स ने गेंद विकेट पर लगा दी। अंपायर अलीम दार ने फैसला इंग्लैंड के पक्ष में दिया।

ये भी पढ़ें: गिल का शानदार अर्धशतक, कर्रन की धमाकेदार पारी रही मैच की हाईलाइट

बालबर्नी 44 गेंदो पर 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फोक्स की इस स्टंपिंग से माइकल वॉन समेत कई पूर्व क्रिकेटर प्रभावित हुए लेकिन कई क्रिकेट समीक्षकों ने इसे खेल के भावना के विपरीत बताकर इसकी आलोचना भी की।

TRENDING NOW

इस स्टंपिंग के अलावा फोक्स ने अपने डेब्यू वनडे मैच में दो कैच भी पकड़े। टेस्ट डेब्यू पर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले फोक्स वनडे डेब्यू में भी मैन ऑफ द मैच रहे।