×

IPL 2023: कोहली ने अर्धशतक ठोकने के साथ ही रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

इस सीजन कोहली के बल्ले से 82*, 21, 61 और 50 रन की पारी आ चुकी हैं जिसके दम पर उनके नाम IPL 2023 में 214 रन हो गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Apr 15, 2023, 04:45 PM (IST)
Edited: Apr 15, 2023, 05:23 PM (IST)

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेइंग इलेवन में रोवमैन पॉवेल की जगह मिचेल मार्श को शामिल किया गया. वहीं, आरसीबी ने डेविड विली के स्थान पर वानिंदु हसारंगा को जगह दी.

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB की ओर से पारी का आगाज करने उतरी विराट कोहली और कप्तान फॉफ डुप्लेसी की जोड़ी ने शानदार शुरूआत की और 4 ओवर में 33 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए. 5वें ओवर में फॉफ डुप्लेसी 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और 10वें ओवर में 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस तरह कोहली इस सीजन 4 पारियों में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे. इस पारी के दौरान RCB के पूर्व कप्तान ने एक बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया.

दरअसल, विराट कोहली एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 2500 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस सीजन कोहली के बल्ले से 82*, 21, 61 और 50 रन की पारी आ चुकी हैं जिसके दम पर उनके नाम IPL 2023 में 214 रन हो गए हैं. कोहली इस सीजन दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में अभी पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन पहले नंबर पर हैं.

IPL 2023 में विराट कोहली:-

  • 82*(49) बनाम एमआई
  • 21(18) बनाम केकेआर
  • 61(44) बनाम एलएसजी
  • 50(34) बनाम डीसी

IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन

  • शिखर धवन- 233
  • विराट कोहली- 214
  • डेविड वॉर्नर- 209

 

TRENDING NOW

IPL में विराट कोहली अभी तक 47 अर्धशतक जड़ चुके हैं. यही नहीं कोहली के पास इस सीजन 7 हजार रन बनाने का सुनहरा मौका भी है जिससे वह अब मात्र 162 रन दूर हैं. कोहली IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली के बाद दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं. धवन 6477 रन अपने नाम कर चुके हैं.