×

Virat Kohli के नाम खास उपलब्धि, 300 वनडे मैच खेलने सातवें भारतीय बने, क्रिकेट जगत ने दी बधाई

विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक है. कोहली के नाम 51 शतक है. वह 51 शतक जड़ने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Mar 02, 2025, 02:37 PM (IST)
Edited: Mar 02, 2025, 03:43 PM (IST)

Virat Kohli 300th ODI Match: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नाम खास उपलब्धि दर्ज हो गई है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरते ही विराट कोहली ने खास मुकाम हासिल किया. विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में अपना 300वां मैच खेला. ऐसा करने वाले वह भारत के सातवें खिलाड़ी हैं. इसके अलावा उन्होंने एक और खास कीर्तिमान बनाया है.

36 साल के विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक है. कोहली के नाम 51 शतक है. वह 51 शतक जड़ने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं. सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में 49 शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

भारत के लिए 300 या उससे अधिक वनडे खेलने वाले प्लेयर्स

सचिन तेंदुलकर (463 मैच)

एमएस धोनी (347 मैच)

राहुल द्रविड़ (340 मैच)

मोहम्मद अजहरुद्दीन (334 मैच)

सौरव गांगुली (308 मैच)

युवराज सिंह (301 मैच)

विराट कोहली (300 मैच)

300 वनडे खेलने वाले एकमात्र एक्टिव क्रिकेटर

विराट कोहली 300 वनडे मैच खेलने वाले दुनिया के एकमात्र एक्टिव क्रिकेटर हैं. कोहली के बाद मुश्फिकुर रहीम दूसरे नंबर पर है, जिन्होंने 274 वनडे मैच खेला है.

सबसे ज़्यादा वनडे खेलने वाले एक्टिव प्लेयर्स

300* : विराट कोहली (डेब्यू 2008)
274 : मुशफिकुर रहीम (डेब्यू 2006)
271 : रोहित शर्मा (डेब्यू 2007)
239 : महमुदुल्लाह (डेब्यू 2007)
202 : रवींद्र जडेजा (डेब्यू 2009)

विराट कोहली ने हालांकि तीसरे वनडे मैच में निराश किया और सिर्फ 11 रन की पारी खेलकर आउट हो गए.

TRENDING NOW

क्रिकेट जगत ने दी बधाई

विराट कोहली के 300 वनडे मैच पूरा होने पर क्रिकेट जगत ने बधाई दी है. टीम इंडिया के प्लेयर्स सहित दुनिया भर के क्रिकेट के दिग्गजों ने विराट कोहली को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी है.