×

VIDEO: स्पाइडर कैम एनरिक नार्जे से टकराया, जमीन पर गिरे तेज गेंदबाज

नॉर्जे अपने क्षेत्ररक्षण की जगह पर जा रहे थे, जब स्पाइडर कैम उनसे टकरा गया, जिससे वह जमीन पर गिर गया, आधिकारिक प्रसारक ने बाद में इस घटना को टेलीविजन पर दिखाया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Dec 27, 2022, 04:13 PM (IST)
Edited: Dec 27, 2022, 05:20 PM (IST)

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मेलबर्न में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शिकंजा कस लिया है. साउथ अफ्रीका की पहली पारी 189 रन पर ढेर हो गई थी, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 386 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया को अब तक 197 रन की बढ़त मिल चुकी है. खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाम रहा, जिन्होंने दोहरा शतक जड़ा. मगर मैच के दौरान एक ऐसा हादसा भी हुआ जो चर्चा का विषय रहा.

मेलबर्न क्रिकेट मैच के दूसरे दिन ड्रिंक्स ब्रेक के समय अजीब नजारा देखने को मिला. मैच को प्रसारित करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे स्पाइडर-कैम की दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नार्जे के साथ टक्कर हो गई. यह घटना दो ओवरों के बीच हुई और इस तरह लाइव टीवी पर प्रसारित नहीं हुई. नॉर्जे अपने क्षेत्ररक्षण की जगह पर जा रहे थे, जब स्पाइडर कैम उनसे टकरा गया, जिससे वह जमीन पर गिर गए. आधिकारिक प्रसारक ने बाद में इस घटना को टेलीविजन पर दिखाया।

कमेंटेटर जेम्स ब्रेशॉ ने कहा कि नॉर्जे चुपचाप अपने स्थान पर जा रहे थे और फिर यह हादसा हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स में उनके हवाले से कहा गया, ऐसा नहीं होना चाहिए.

TRENDING NOW

हालांकि राहत की बात है कि स्पाइडर कैम से टक्कर में नोर्जे को ज्यादा चोट नहीं लगी है. नोर्जे ने खेल के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ का विकेट अपने नाम किया. उन्होंने वॉर्नर और स्मिथ के बीच जारी लंबी साझेदारी को भी तोड़ा.