This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
वेस्ट इंडीज के लीजेंड ब्रायन लारा सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच नियुक्त
वेस्टइंडीज के लीजेंड ब्रायन लारा को शनिवार को 2016 के IPL चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। लारा 2022 के आईपीएल सत्र में सनराइजर्स टीम के रणनीति सलाहकार और बल्लेबाजी कोच थे।
Written by Indo-Asian News Service
Published: Sep 03, 2022, 02:08 PM (IST)
Edited: Sep 03, 2022, 02:14 PM (IST)

हैदराबाद : वेस्टइंडीज के लीजेंड ब्रायन लारा को शनिवार को 2016 के IPL चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। लारा 2022 के आईपीएल सत्र में सनराइजर्स टीम के रणनीति सलाहकार और बल्लेबाजी कोच थे।
लारा सनराइजर्स हैदराबाद के साथ प्रमुख कोच के रूप में टॉम मूडी की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल अब समाप्त हो चुका है। लारा का किसी भी टी20 टीम के मुख्य कोच के रूप में यह उनका पहला काम होगा।
फ्रैंचाइजी ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘आगामी आईपीएल सत्र के लिए क्रिकेट लीजेंड ब्रायन लारा हमारे मुख्य कोच होंगे।’
🚨Announcement 🚨
The cricketing legend Brian Lara will be our head coach for the upcoming #IPL seasons. 🧡#OrangeArmy pic.twitter.com/6dSV3y2XU2
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 3, 2022
ऐसा इसीलिए हुआ क्योंकि, मूडी और हैदराबाद दोनों ने करार को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया। मूडी को हाल ही में जनवरी 2023 से शुरू हो रही संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की ILT20 में डेजर्ट वाइपर्स में क्रिकेट निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था।
मूडी 2021 में क्रिकेट निदेशक की भूमिका में हैदराबाद के खेमे में लौटे थे। हालांकि, प्रमुख कोच ट्रेवर बेलिस के साथ एक निराशाजनक सीजन के बाद मूडी को यह पद सौंपा गया। 2013 से 2019 के बीच बतौर प्रमुख कोच अपने पहले कार्यकाल में मूडी ने हैदराबाद को पांच बार प्लेऑफ में पहुंचाया, और 2016 में चैंपियन बनाया था।
मूडी का दूसरा कार्यकाल भूलने योग्य था। इस दौरान हैदराबाद जीत के आधार पर IPL में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम रही। 28 मैचों में टीम को केवल नौ जीत मिली। एक मैच टाई रहा जबकि 18 बार उसे हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल 2022 में हैदराबाद छह जीत और आठ हार के साथ आठवें स्थान पर रही। हैदराबाद ने सीजन से पहले कप्तान केन विलियमसन और उमरान मलिक और अब्दुल समद की अनकैप्ड जोड़ी को रिटेन करने के बाद नीलामी में एक बढ़िया टीम का गठन किया था।
सीजन के पहले हॉफ में विलियमसन टॉस पर भाग्यशाली रहे जिससे टीम ने लगातार पांच मैच जीते। हालांकि वह लगातार पांच हार के साथ अंक तालिका में तेजी के साथ नीचे खिसकते चली गई। विलियमसन के खराब फॉर्म और प्रमुख खिलाड़ी टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर की चोटों ने उन्हें परेशान किया।
TRENDING NOW
एजेंसी – आईएएनएस