×

रोसू टेस्ट : अजहर अली, बाबर आजम की शतकीय साझेदारी से पाकिस्तान मजबूत

आखिरी टेस्ट खेल रहे यूनिस खान को दिया गया 'गार्ड ऑफ ऑनर'

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - May 11, 2017 2:18 PM IST

अजहर अली © AFP
अजहर अली © AFP

अजहर अली (नाबाद 85) और बाबर आजम (55) की शानदार शतकीय साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली पारी में दो विकेट खोकर 169 रन बना लिए हैं। विंडसर पार्क में खेले जा रहे इस मैच में अजहर अली और अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे यूनिस खान (10) नाबाद हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम का पहला विकेट 19 रन पर पर शान मसूद (9) के तौर पर गिरा। उन्हें रोस्टन चेस ने विकेट के पीछे खड़े जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा। मसूद के आउट होने के बाद अली और आजम ने दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। अल्जारी जोसेफ ने आजम को केरन पावेल के हाथों कैच आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। आजम ने अपनी पारी में खेली गईं 124 गेंदों में तीन चौके लगाए, वहीं पहले दिन नाबाद रहे अली ने 219 गेंदों में सात चौके और दो छक्के लगा चुके हैं। ये भी पढ़ें-वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, तीसरा टेस्ट, पहले दिन का स्कोरकार्ड

इस पारी में वेस्टइंडीज के लिए जोसफ और चेस ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले मैच के दौरान जब अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे यूनिस खान क्रीज पर आए तो वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रीज के दोनों ओर खड़े हो गए और उन्होंने यूनिस खान का स्वागत किया। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने यूनिस खान से हाथ मिलाया।


यूनिस खान पाकिस्तान के एकलौते खिलाड़ी हैं जिनके नाम 10 हजार टेस्ट रन हैं। यूनिस का औसत 50 से ज्यादा है और वो कुल 34 शतक और 33 अर्धशतक जड़ चुके हैं।