This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
सुपरनोवा रिकॉर्ड तीसरी बार चैंपियन, रोमांचक मुकाबले में Velocity को हराया
Womens T20 Challenge 2022, SPN vs VEL: सुपरनोवा ने फाइनल मैच में वेलोसिटी को शिकस्त देकर तीसरी बार खिताब जीत लिया है. इससे पहले सुपरनोवा ने साल 2018 और 2019 में ट्रॉफी जीती थी.
Written by India.com Staff
Published: May 28, 2022, 11:17 PM (IST)
Edited: May 28, 2022, 11:17 PM (IST)

Womens T20 Challenge 2022, Supernovas vs Velocity: सुपरनोवा ने 28 मई को पुणे में खेले गए खिताबी मुकाबले में वेलोसिटी पर 4 रन से जीत दर्ज की. इसी के साथ सुपरनोवा ने महिला टी20 चैलेंज में तीसरी ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इससे पहले सुपरनोवा ने साल 2018 और 2019 में खिताबी जीत हासिल की थी. सुपरनोवा के अलावा ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers) ट्रॉफी अपने नाम करने वाली दूसरी टीम है.
शानदार शुरुआत के बाद सुपरनोवा ने बनाए 165 रन
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपरनोवा ने 7 विकेट खोकर 165 रन बनाए. सुपरनोवा को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. प्रिया पूनिया और डिएंड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) के बीच 9.3 ओवर में 73 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई.
डिएंड्रा डॉटिन ने खेली तूफानी पारी
प्रिया 28 रन बनाकर आउट हुईं, जिसके बाद डॉटिन ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रन जुटाए. डॉटिन ने 44 गेंदों में 4 छक्कों और 1 चौके की मदद से 62 रन की पारी खेली, जबकि हरमनप्रीत कौर ने 29 बॉल में 43 रन जोड़े. विपक्षी टीम की ओर से केट क्रॉस, दीप्ति शर्मा और सिमरन बहादुर ने 2-2 शिकार किए.
रोमांचक फाइनल में वेलोसिटी की हार
टारगेट का पीछा करने उतरी वेलोसिटी निर्धारित ओवरों में 161/8 से आगे नहीं बढ़ सकी. टीम ने 38 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद लॉरा वॉल्वार्ट (Laura Wolvaardt) ने मोर्चा संभाला.
लॉरा वेलोसिटी ने जड़ी फिफ्टी
लॉरा वेलोसिटी की ओर से फिफ्टी जड़ने वाली एकमात्र बल्लेबाज रहीं, जिन्होंने 40 बॉल में 3 छक्कों और 5 चौकों के साथ नाबाद 65 रन की पारी खेली. अनके अलावा सिमरन बहादुर ने 10 बॉल में 20 रन बनाए.
19वें ओवर में मैच बना रोमांचक
TRENDING NOW
हालांकि वेलोसिटी ने 19वें ओवर में 17 रन बनाए. सिमरन बहादुर ने लगातार चार गेंदों पर चौकों के साथ टीम की उम्मीदों को जीवित कर दिया और मैच की आखिरी गेंद पर टीम को 6 रन की दरकार थी, लेकिन सिमरन आखिरी बॉल पर सिर्फ सिंगल ही निकाल सकीं. विजेता टीम की ओर से सोफी और डॉटिन ने 2-2, जबकि एलन किंग ने 3 शिकार किए.