×

मानीषी के 5 विकेट हॉल से द. अफ्रीका 152 पर ढेर, पहले दिन यशसवी ने बनाए 81 रन

भारत और साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीमों के बीच दूसरा यूथ टेस्‍ट खेला जा रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 26, 2019 6:23 PM IST

भारत और साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीमों (India Under 19 vs South Africa Under 19) के बीच खेले जा रहे दूसरे अनधिकृत टेस्‍ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा। मानीषी के पांच विकेट हॉल की मदद से भारत ने साउथ अफ्रीका की युवा टीम को 152 रन पर ही ऑलआउट कर दिया। दिन का खेल खत्‍म होने तक भारत ने यशसवी जायसवाल की 81* रन की पारी की मदद से 112/2 रन बना लिए हैं।

पढे़ें: ‘विस्फोटक बल्लेबाजों के दम पर वेस्टइंडीज के पास विश्व कप जीतने का मौका है’

इस चार दिवसीय यूथ टेस्‍ट में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्‍लेबाज रुआन टेरब्लांचे 50(130) ने अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि इसके बाद अगले चार बल्‍लेबाज सस्‍ते में आउट हो गए। छठे नंबर पर खेलने आए ब्राइस पार्सन्स 64(76) ने अर्धशतक जमाकर पारी को संभालने का प्रयास जरूर किया, लेकिन दूसरे छोर से किसी बल्‍लेबाज का साथ नहीं मिलने के कारण साउथ अफ्रीका की टीम 54.4 ओवर खेलने के बाद 152 रन पर ढेर हो गई।

पढे़ें: दूसरे टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया में हो सकता है बड़ा बदलाव

TRENDING NOW

मानीषी के अलावा दो विकेट रितिक शौकीन को मिले। साउथ अफ्रीका के तीन बल्‍लेबाज रनआउट हुए। उनके केवल तीन खिलाड़ी ही दो अंकों में रन बना पाए। टीम इंडिया ने करीब 35 ओवर बल्‍लेबाजी की। सलामी बल्‍लेबाज यशसवी जायसवाल ने 11 चौकों की मदद से 109 गेंद पर 81 रन बनाकर खेल रहे हैं। दिव्‍यांश सक्‍सेना दो रन बनाकर आउट हुए। वत्सल गोविंद के आउट होने के बाद दिन का खेल खत्‍म करने की घोषणा कर दी गई।