×

यह मेरे करियर की सबसे अच्छी पारियों में से एक : युवराज सिंह

लंबे समय बाद वापसी करने वाले युवराज सिंह ने 127 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौके और 3 छक्कों की मदद से 150 रनों की पारी खेली

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Published: Jan 19, 2017, 06:27 PM (IST)
Edited: Jan 19, 2017, 06:27 PM (IST)

युवराज सिंह ने 6 साल बाद वनडे क्रिकेट में शतक बनाया © AFP
युवराज सिंह ने 6 साल बाद वनडे क्रिकेट में शतक बनाया © AFP

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक युवराज सिंह ने कटक में खेले जा रहे एकदिवसीय मैच में शानदार शतक बनाया। युवराज ने इस शतक को अपने करियर की सबसे अच्छी पारियों में से एक बताया है। युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ बाराबती स्टेडियम में 150 रन बनाए। युवराज ने अपनी पारी में 127 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने इस मैच में एकदिवसीय क्रिकेट प्रारूप में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया है और पहली बार 150 के आंकड़े को छुआ है। युवराज ने कहा, “यह मेरे करियर की शानदार पारियों में से एक है। मैंने पिछली बार 2011 के विश्व कप में शतक लगाया था।”

इस मैच में युवराज ने पूर्व कप्तान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (134) के साथ चौथे विकेट के लिए 256 रनों की साझेदारी की। युवराज ने जहां छह साल के बाद पहला शतक लगाया है वहीं धोनी ने कप्तानी त्यागने के बाद पहली बार शतकीय पारी खेली। युवराज ने कहा, “मैं धोनी के साथ अच्छी साझेदारी चाहता था और ज्यादा खतरा नहीं लेना चाहता था। मैं पूरे घरेलू सत्र में अच्छी बल्लेबाजी करता आया हूं।” [Also Read: शतक जमाकर ट्विटर पर छाए युवराज सिंह]

युवराज ने कहा, “धोनी जब कप्तानी नहीं करते हैं, तो बिना किसी दबाव के आजाद होकर बल्लेबाजी करते हैं। आशा है कि हम इंग्लैंड के विकेट जल्द से जल्द गिरा पाए और इस मैच को जीत सके।”

TRENDING NOW

भारत ने दूसरे वनडे मैच में युवराज और धोनी के शतकों की बदौलत इंग्लैंड के सामने 382 रनों की चुनौती रखी है। काफी लंबे समय बाद युवराज और धोनी अपने पुराने अंदाज में नजर आए।