×

Champions Trophy 2025: भारत को भारी पड़ सकती है न्यूजीलैंड की यह 'पंच-पावर', कैसे सामना करेगी रोहित की सेना

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. हालांकि रविवार को होने वाला मैच यह तय करेगा कि दोनों में से ग्रुप ए में टॉप पर कौन रहेगा. आईसीसी टूर्नमेंट में न्यूजीलैंड भारत को अकसर चुनौती देता रहा है. और टीम इंडिया इस बात को बखूबी समझती है. तो...

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. हालांकि रविवार को होने वाला मैच यह तय करेगा कि दोनों में से ग्रुप ए में टॉप पर कौन रहेगा. आईसीसी टूर्नमेंट में न्यूजीलैंड भारत को अकसर चुनौती देता रहा है. और टीम इंडिया इस बात को बखूबी समझती है. तो 2 मार्च, रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर होने वाले मैच में न्यूजीलैंड के कौन से पांच खिलाड़ी कर सकता है टीम इंडिया के लिए परेशानी.

Mitchell-Santner

मिशेल सैंटनर

बाएं हाथ के इस स्पिनर से भारतीय बल्लेबाजी को बचकर रहना होगा. इस चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में उन्हें भले ही विकेट न मिला हो लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने तीन विकेट लिए थे. सैंटनर बाएं हाथ के इस स्पिनर हैं और भारतीय बल्लेबाजों को कई बार बाएं हाथ के स्पिनर्स के सामने संघर्ष करते हुए देखा गया है. पिछले साल भारत में हुई टेस्ट सीरीज में भी सैंटनर ने भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था.

रचिन रविंद्र

रचिन रविंद्र इस आईसीसी टूर्नमेंट में एक सेंचुरी भी लगा चुके हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने शतक लगाकर अपनी फॉर्म का संकेत दे दिया था. इसके साथ ही वह गेंदबाजी में भी हाथ आजमा सकते हैं. टॉप ऑर्डर के इस खिलाड़ी को स्पिनर्स के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है और यह भारतीय स्पिन तिकड़ी के खिलाफ कारगर हो सकते हैं.

Devon Conway
Devon Conway

TRENDING NOW


डेवॉन कॉन्वे

टॉप ऑर्डर का यह बल्लेबाज आईसीसी के वनडे इवेंट्स में भारत के खिलाफ दो सेंचुरी लगाने वाले इकलौता कीवी बल्लेबाज है. 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने भारत के खिलाफ दोनों मैचों में सेंचुरी लगाई थी. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेलने वाला यह ओपनर पेसर्स और स्पिनर्स दोनों के खिलाफ अच्छा खेल दिखा सकता है.

Michael Bracewell
PIC- Blackcaps

माइकल ब्रेसवेल

न्यूजीलैंड के इस ऑलराउंडर का खेल भी काफी दमदार रह सकता है. ब्रेसवेल अच्छे फॉर्म में हैं. बांग्लादेश के खिलाफ अपनी स्पिन गेंदबाजी से उन्होंने चार विकेट लिए थे. और वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भी एक विकेट उन्होंने अपने नाम किया था. इसके अलावा बल्ले से भी ब्रेसवेल उपयोगी खेल दिखा सकते हैं.

केन विलियमसन

केन विलियमसन पिछले दो मैचों में खास रन नहीं बना पाए हैं. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए. लेकिन इस बल्लेबाज को भारतीय टीम बिलकुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहेगा. भारतीय टीम के खिलाफ विलियमसन वनडे में विलियमसन ने एक सेंचुरी और 10 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. उन्होंने 1147 रन भारत के खिलाफ बनाए हैं.

trending this week