×

Bumrah vs Brett Lee: 41 टेस्ट मैच के बाद बुमराह या ब्रेट ली कौन है किससे आगे, यहां देखिए दोनों के रिकॉर्ड

41 टेस्ट मैच के बाद जसप्रीत बुमराह या ब्रेट ली कौन है किससे आगे जानिए यहां...

Image Credit: X

Jasprit Bumrah vs Brett Lee: वर्तमान समय में भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक हैं. बुमराह की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में की जाती है. ऐसे में आज हम आपको बुमराह और अपने समय के सबसे तेज गेंदबाजों में शामिल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ब्रेट ली से तुलना करेंगे. दोनों ने 41 टेस्ट के बाद कैसा प्रदर्शन किया था सब आपको बताएंगे.

Bumrah taking a Test wicket

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर में अभी तक 41 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 20.6 की औसत से 181 विकेट हासिल किए हैं.

दूसरी ओर ब्रेट ली के 41 टेस्ट मैच तक विकेट की संख्या पर नजर डाले तो. ब्रेट ली 41 टेस्ट मैच में 31.91 की औसत से 158 विकेट हासिल किए थे.

TRENDING NOW


जसप्रीत बुमराह ने 41 टेस्ट मैच में अब तक 11 बार एक पारी में 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं.

ब्रेट ली ने अपने करियर में 41 टेस्ट मैच में 4 बार 5 विकेट हॉल टेस्ट में हासिल किया था.

जसप्रीत बुमराह का 41 टेस्ट में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 6 विकेट है.

ब्रेट ली का टेस्ट में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 47 रन देकर 5 विकेट था.

trending this week