×

ODI में नंबर 3 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, कोहली नहीं यह खिलाड़ी है 'किंग'

ODI फॉर्मेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट...

Most ODI Runs at No.3: वनडे फॉर्मेट में नंबर 3 की बल्लेबाजी पोजिशन काफी महत्वपूर्ण होती है. इस पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभालने का काम खिलाड़ी का होता है. भारत के लिए यह काम लंबे समय से विराट कोहली करते आए हैं. हालांकि आपको जानकार हैरानी होगी कि वह वनडे में नंबर 3 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज नहीं है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

Ricky Ponting

1. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने वनडे में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. पोंटिंग ने 330 वनडे पारियों में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की है. इसमें उन्होंने 29 शतक और 74 अर्धशतक की मदद से 12662 रन बनाए हैं.

Virat Kohli in icc tournaments

2. विराट कोहली (भारत)

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. कोहली ने 234 वनडे पारियों में अब तक नंबर 3 पर बल्लेबाजी की है. इसमें कोहली ने 44 शतक और 64 अर्धशतक ठोके हैं. कोहली ने 60.90 की औसत से 12059 रन बनाए हैं.

kumar sangakkara

TRENDING NOW


3. कुमार संगाकारा (श्रीलंका)

श्रीलंका के पूर्व महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने 238 वनडे पारियों में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की है. इसमें संगाकारा ने 18 शतक और 66 अर्धशतक लगाते हुए 9747 रन बनाए थे.

Jacques Kallis

4. जैक कैलिस

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस ने वनडे में 200 पारियों में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी. इसमें कैलिस ने 14 शतक और 57 अर्धशतक लगाए. कैलिस ने नंबर 3 पर 7774 रन बनाए थे.

Kane Williamson

5. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने 137 वनडे पारियों में नंबर 3 पर अब तक बल्लेबाजी की है. केन ने इसमें 13 सेंचुरी और 44 हाफ सेंचुरी लगाई है. केन ने 6472 रन नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए बनाए हैं.

Babar Azam

6. बाबर आजम (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने अबतक 104 पारियों में नंबर 3 की पोजिशन में वनडे में बल्लेबाजी की है. इसमें उन्होंने 19 शतक और 29 अर्धशतक की मदद से 5416 रन बनाए हैं.

Dean Jones ODI Records at number 3

7. डीन जोन्स (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोन्स ने 131 पारियों में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की. इसमें जोन्स ने 7 शतक और 39 अर्दशतक की मदद से 5100 रन बनाए थे.

trending this week