×

MI vs SRH: इन 5 खिलाड़ियों को कीजिए अपनी फैंटेसी टीम में शामिल, कर सकते हैं कमाल

आज 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा. यह मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. देखते हैं इस मैच के पांच अहम खिलाड़ी कौन से हो सकते हैं. अभिषेक शर्मा अभिषेक शर्मा असल में ट्रैविस हेड के ‘पार्टनर इन क्राइम’ हैं. यानी पक्के जोड़ीदार....

Mumbai Indians vs SRH 5 Players to watch

Mumbai Indians vs SRH 5 Players to watch

आज 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा. यह मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. देखते हैं इस मैच के पांच अहम खिलाड़ी कौन से हो सकते हैं.

Abhishek Sharma Century
Abhishek Sharma Century

अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा असल में ट्रैविस हेड के ‘पार्टनर इन क्राइम’ हैं. यानी पक्के जोड़ीदार. यह बल्लेबाज निखरकर सामने आया है. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 55 गेंद पर 141 रन बनाए थे. उनकी पारी के दम पर ही पंजाब किंग्स के 245 रन के स्कोर को 9 गेंद पहले ही पार कर लिया था. और अभिषेक ने उस मैच में बल्ले से कहर मचा दिया था. जिस तरह निडर होकर यह बल्लेबाज खेलता है उसमें मुंबई की बल्लेबाजी के लिए मददगार पिच पर यह कहर मचा सकता है.

Travis Head
Travis Head

ट्रेविस हेड

ट्रैविस हेड ने आईपीएल में आक्रामक बल्लेबाजी की नई परिभाषा लिखी है. वह बहुत आक्रामक खिलाड़ी हैं और आज होने वाले मैच में काफी अहम हो सकते हैं. वह इस सीजन में भी अच्छे फॉर्म में हैं. उन्होंने दो हाफ सेंचुरी लगाई है और एक बार 47 रन बनाए हैं. हालांकि उनके कुछ स्कोर कम भी हैं लेकिन वह हैदराबाद को आक्रामक शुरुआत देने का दम रखते हैं. और एक बार अगर हेड ने लय हासिल कर ली तो फिर उन्हें रोकना आसान नहीं होगा.

Tilak Varma
Tilak Varma

TRENDING NOW


तिलक वर्मा

तिलक वर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में हाफ सेंचुरी लगाई थी. आईपीएल में यह उनकी 8वीं हाफ सेंचुरी थी. यह पहला मौका था जब वर्मा ने हाफ सेंचुरी लगाई और मुंबई की टीम जीती. इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने 7 हाफ सेंचुरी लगाई थीं और हर बार उनकी टीम को हार मिली थी. वर्मा मुंबई की टीम के मिडल-ऑर्डर की मजबूत कड़ी हैं. वानखेड़े में घरेलू दर्शकों के सामने वर्मा पर टीम को मजबूती देने की जिम्मेदारी होगी.

Pat Cummins
Pat Cummins

पैट कमिंस

पैट कमिंस ने सनराइजर्स के लिए सीजन में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दिया है. उन्होंने अभी तक भले ही 56 ही रन बनाए हों लेकिन उनका स्ट्राइक-रेट 155.56 का रहा है. जो यह दिखाता है कि वह निचले क्रम में छोटी मगर प्रभावशाली पारियां खेल रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने 6 मैचों में चार विकेट लिए हैं. उनका इकॉनमी रेट भी 10 से ऊपर है. लेकिन कमिंस पावरप्ले और अंत में ओवर करते हैं. और बतौर कप्तान जो वह भूमिका निभाते है वह भी हिसाब में रखना चाहिए.

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह

अब इस खिलाड़ी को आप किसी भई टीम से कैसे बाहर रखेंगे. बुमराह चोट की वजह से शुरुआती कई मैच नहीं खेल पाए. और अब उन्होंने इस सीजन में दो मैच खेले हैं. 8 ओवर में वह सिर्फ एक विकेट ही हासिल कर पाए हैं. अब चूंकि वह चोट से लौटे हैं तो उन्हें थोड़ा वक्त दिया जाना चाहिए. और उनका इकॉनमी रेट 9.13 का है. बुमराह अगर लय हासिल कर लेते हैं तो फिर किसी भी विपक्षी टीम के लिए बुरे ख्वाब की तरह हो सकते हैं.

trending this week