×

Champions Trophy: Pakistan क्रिकेट में बड़ी हलचल, कप्तान और कोच पर PCB का चलेगा चाबुक

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टीम पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है. चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद बोर्ड एक्शन लेने की तैयारी में है.

Pakistan cricket team

PCB Take Action on Pakistan Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. हालांकि अपनी मेजबानी में ही पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा. पाकिस्तान टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला जीत नहीं सकी और ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई.

पाकिस्तान के बाहर होने के बाद से क्रिकेट फैंस समेत पूर्व दिग्गज काफी नाराज चल रहे हैं. सभी टीम के बड़े खिलाड़ियों और मैनेजमेंट पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. फैंस की नाराजगी को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानि पीसीबी ने भी टीम पर कड़ा एक्शन लेने की तैयारी कर ली है.

'We Need To Be Mentally Strong': Shadab Khan On Facing India In ODI World Cup

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीसीबी टीम के मौजूदा लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के कप्तान मोहम्मद रिजवान से टी20 टीम की कप्तानी छिन सकती है. हालांकि वनडे में उन्हें अभी भी कप्तान बनाए रखा जा सकता है. पीसीबी रिजवान की जगह पर शादाब खान को नया टी20 फॉर्मेट का कप्तान बना सकती है.

TRENDING NOW


रिजवान के अलावा पाकिस्तान टीम में नए कोच की भी नियुक्ति करने की बात चल रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आकिब जावेद को उनके पद से हटाकर पूर्व दिग्गज फिरकी गेंदबाज सकलैन मुश्ताक को टीम का नया अंतरिम हेड कोच बना सकती है.

एक बड़ा बदलाव जिसने फैंस को सबसे ज्यादा चौंकाया है वह मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम से जुड़ा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम दोनों को टी20 फॉर्मेट से हमेशा के लिए बाहर रखने की योजना बना रही है. इसका कारण दोनों का स्ट्राइक रेट और खराब प्रदर्शन है.

Babar Azam

बाबर और रिजवान दोनों का टी20 फॉर्मेट में स्ट्राइक रेट ज्यादा बेहतर नहीं है. कहीं न कहीं इसकी वजह से पीसीबी यह बड़ा फैसला कर सकती है.

trending this week